Thursday, April 25, 2024
Advertisement

भाजपा ने देश के लोगों को ‘बांटने व शासन करने’ के लिए सब कुछ किया: तृणमूल कांग्रेस

भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा पर पलटवार करते हुए ममता बनर्जी नीत तृणमूल कांग्रेस ने सोमवार को आरोप लगाया कि केंद्र की राजग सरकार देश की जनता को ‘‘बांटने और शासन करने’’ की नीति अपना रही है।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: October 19, 2020 22:59 IST
BJP has done everything to divide and rule people of the country: TMC- India TV Hindi
Image Source : PTI BJP has done everything to divide and rule people of the country: TMC

कोलकाता: भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा पर पलटवार करते हुए ममता बनर्जी नीत तृणमूल कांग्रेस ने सोमवार को आरोप लगाया कि केंद्र की राजग सरकार देश की जनता को ‘‘बांटने और शासन करने’’ की नीति अपना रही है। तृणमूल ने नड्डा पर गलत बयानी करने और राज्य के लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया। इससे पहले भाजपा अध्यक्ष सिलीगुड़ी में एक सभा में ममता बनर्जी सरकार पर ‘‘फूट डालो और राज करो’’ की नीति पर चलने का आरोप लगाया था। 

तृणमूल ने नड्डा के इन दावों का खंडन किया कि राज्य में केंद्रीय कोषों का सही तरीके से उपयोग नहीं किया जा रहा है। पार्टी ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को "आधारहीन" बयान नहीं देने चाहिए और उन्हें अपने ‘तथ्यों तथा आंकड़ों को दुरूस्त रखना चाहिए।’’ 

तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य और प्रवक्ता डेरेक ओ 'ब्रायन ने तीखे बयान में कहा, ‘‘नड्डा जी और उनके परिवार को दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं। हमारे महान राज्य बंगाल की सर्वश्रेष्ठ परंपराओं के तहत यह समय हर्ष का है और यह राजनीति या मनमुटाव का अवसर नहीं है। यह संस्कृति, यह शालीनता, बंगाल में रहने वाले हर व्यक्ति के लोकाचार में गहराई से जुड़ा है।’’ 

ब्रायन ने कहा, ‘‘ यह विडंबना है जब भाजपा के अध्यक्ष ‘फूट डालो और राज करो "की बात करते हैं। ‘फूट डाल कर शासन’ औपनिवेशिक अतीत से सीखी गयी एक चाल है और हर दिन आपकी पार्टी द्वारा इसका पालन किया जाता है।’’ तृणमूल नेता ने कहा, ‘‘केंद्र की भाजपा सरकार ने पिछले छह वर्षों में इस महान राष्ट्र के लोगों को विभाजित कर शासन करने के लिए जो कुछ कर सकती है, वह सब किया है।’’ 

पार्टी के वरिष्ठ नेता और मंत्री फिरहद हकीम ने भी नड्डा की आलोचना की। उन्होंने कहा, ‘‘वह (नड्डा) निराधार बयान दे रहे हैं और उन्हें अपने तथ्यों और आंकड़ों को दुरुस्त कर लेना चाहिए।’’ इससे पहले नड्डा ने 2021 में प्रस्तावित पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी की संगठनात्मक तैयारियों का जायजा लिया और विभिन्न समूहों के लोगों से चर्चा की और उन्हें संबोधित भी किया। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पश्चिम बंगाल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement