Thursday, January 08, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पश्चिम बंगाल
  3. दिलीप घोष की हिंदुओं से अपील, सुरक्षा के लिए हथियार रखने का किया आह्वान

दिलीप घोष की हिंदुओं से अपील, सुरक्षा के लिए हथियार रखने का किया आह्वान

मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा के बाद बंगाल भाजपा के पूर्व अध्यक्ष दिलीप घोष ने हिंदुओं से अपनी सुरक्षा के लिए हथियार रखने का आह्वान किया है, जिसे लेकर अब विवाद शुरू हो गया है और टीएमसी ने दिलीप घोष पर निशाना साधा है।

Edited By: Avinash Rai @RaisahabUp61
Published : Apr 17, 2025 08:17 pm IST, Updated : Apr 17, 2025 08:17 pm IST
Dilip Ghosh appeals to Hindus calls for keeping weapons for safety- India TV Hindi
Image Source : PTI दिलीप घोष

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में और कई अन्य इलाकों में बीते दिनों वक्फ बिल के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंसा देखने को मिली थी। इसके बाद कई परिवारों ने मुर्शिदाबाद से पलायन शुरू कर दिया। इस मामले में भाजपा के सीनियर नेता दिलीप घोष ने बयान देते हुए हिंदुओं को अपनी सुरक्षा के लिए हथियार रखने की अपील की थी, जिसपर अब विवाद शुरू हो गया है। राज्य की तृणमूल कांग्रेस ने इस बयान की तीखी आलोचना की है और इसे भड़काऊ भाषण करार दिया है। बता दें कि दिलीप घोष का यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल भी हो रहा है। 

दिलीप घोष का वीडियो वायरल

पश्चिम बंगाल भाजपा के पूर्व अध्यक्ष दिलीप घोष ने उत्तर 24 परगना जिले में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा का जिक्र किया। इस दौरान उन्होंने कहा, 'हिंदू टीवी, रेफ्रिजरेटर और नया फर्नीचर खरीद रहे हैं। लेकिन उनके घर में एक भी हथियार नहीं है। जबकुछ होता है तो पुलिस को बुलाते रहते हैं। पुलिस आपको बचाएगी।' उन्होंने कहा, ‘‘दस साल पहले लोग नहीं जानते थे कि रामनवमी जुलूस क्या होता है। आज हर इलाके में ऐसे जुलूस निकाले जा रहे हैं, क्योंकि हिंदुओं को एहसास हो गया है कि उन्हें एकजुट होने की जरूरत है। यहां तक ​​कि भगवान भी कमजोरों के साथ नहीं खड़े होते।’’

हुमायूं कबीर ने साधा निशाना

दिलीप घोष के भाषण का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि इडिया टीवी इस वीडियो की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है। बता दें कि घोष की कथित टिप्पणियों को लेकर मुर्शिदाबाद जिले के टीएमसी विधायक हुमायूं कबीर ने कहा, 'अगर एक व्यक्ति दूसरे पर हमला करता है तो जवाबी कार्रवाई होगी।' बता दें कि वक्फ बिल के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन के बीच बीते दिनों मुर्शिदाबाद में हिंसा की घटना देखने को मिली थी, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी। 

(इनपुट-भाषा)

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। पश्चिम बंगाल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement