Tuesday, January 27, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पश्चिम बंगाल
  3. TMC ने विधायक हुमायूं कबीर को किया सस्पेंड, बंगाल में ‘बाबरी मस्जिद’ बनाने का लिया था संकल्प

TMC ने विधायक हुमायूं कबीर को किया सस्पेंड, बंगाल में ‘बाबरी मस्जिद’ बनाने का लिया था संकल्प

मुर्शिदाबाद जिले में बाबरी मस्जिद बनाने पर अड़े विधायक हुमायूं कबीर लगातार ममता बनर्जी सरकार को ही चुनौती दे रहे थे। आज उन्हें तृणमूल कांग्रेस से सस्पेंड कर दिया गया है।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Dec 04, 2025 12:03 pm IST, Updated : Dec 04, 2025 12:13 pm IST
humayun kabir- India TV Hindi
Image Source : X- ANI विधायक हुमायूं कबीर

पश्चिम बंगाल में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ बनाने का संकल्प लेने वाले तृणमूल कांग्रेस (TMC) के बागी विधायक हुमायूं कबीर को सस्पेंड कर दिया गया है। हुमायूं कबीर गुरुवार को बहरामपुर में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मीटिंग में पहुंचे थे। वहां अपने सस्पेंशन की खबर मिलने के बाद वे मीटिंग की जगह से चले गए। 

मुर्शिदाबाद जिले में बाबरी मस्जिद बनाने पर अड़े हुमायूं कबीर ने कहा कि जल्द ही उनकी नई पार्टी बनेगी। वे 2026 के चुनाव में 135 सीटों पर उम्मीदवार उतारेंगे और तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे।

हुमायूं कबीर ने प्रशासन को दी थी चेतावनी

बता दें कि हुमायूं कबीर ने बुधवार को यह कहकर राज्य में सियासी पारा चढ़ा दिया कि वह राजभवन की आपत्तियों को दरकिनार करते हुए 6 दिसंबर को मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की तर्ज पर मस्जिद का शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी दी थी कि राज्य प्रशासन द्वारा उन्हें रोकने के किसी भी प्रयास का व्यापक विरोध होगा। उन्होंने कहा था, ‘‘अगर प्रशासन हमें रोकने की कोशिश करेगा तो रेजिनगर से बेहरामपुर तक का राजमार्ग अवरुद्ध कर दिया जाएगा। मेरा संदेश साफ है- आग से मत खेलो।’’

कौन हैं हुमायूं कबीर?

बता दें कि कांग्रेस, टीएमसी, भाजपा और फिर वापस टीएमसी में शामिल हुए हुमायूं कबीर कई बार दलबदल कर चुके हैं। उन्होंने जिला अधिकारियों को चुनौती दी थी और उन पर ‘आरएसएस के एजेंट’ के रूप में काम करने का आरोप लगाया था। 6 दिसंबर का मस्जिद के शिलान्यास का चयन राजनीतिक संदेश के तौर पर देखा जा रहा था। उसी दिन 1992 में बाबरी मस्जिद को गिरा दिया गया था। टीएमसी इस दिन को ‘संघर्ष दिवस’ के रूप में मनाती है। पश्चिम बंगाल सरकार ने इस साल 6 दिसंबर को अवकाश भी घोषित किया है। 

ये भी पढ़ें- 

'जहां मस्जिद बनेगी, वहां मंदिर बनेगा', नई बाबरी मस्जिद बनाने का सपना देख रहे हुमायूं कबीर को ज्योतिर्मय सिंह का जवाब

'बाबर के नाम से बनी हुई इमारत का वही हाल होगा जो...', उमा भारती ने ममता बनर्जी को क्यों दी चेतावनी?

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। पश्चिम बंगाल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement