Saturday, May 18, 2024
Advertisement

पश्चिम बंगाल में 24 घंटे में 396 नए मामले सामने आए, संक्रमितों की संख्या 6168 हुई

पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 396 मामले सामने आने के साथ ही पश्चिम बंगाल में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6168 हो गई है। 

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: June 02, 2020 22:33 IST
प्रतीकात्मक तस्वीर- India TV Hindi
Image Source : AP प्रतीकात्मक तस्वीर

कोलकाता:  पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 396 मामले सामने आने के साथ ही पश्चिम बंगाल में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6168 हो गई है। वहीं इस संक्रमण से कुल 10 लोगों की मौत हुई है। इसमें सबसे ज्या्दा 8 मौत कोलकाता में हुई है। कोलकाता में 1 दिन में सबसे ज्यादा 117 मामले सामने आए हैं।

वहीं अगर पूरे देश की बात करें तो कोरोना वायरस के कारण 204 और लोगों की मृत्यु होने से मंगलवार को मृतकों की कुल संख्या 5,598 हो गई। वहीं 8,171 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 1.98 लाख से अधिक हो गयी। आंकड़ों के अनुसार 95,526 लोग ठीक हो चुके हैं और अब भी 97,581 लोग संक्रमित हैं। मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि अब तक लगभग 48.07 प्रतिशत मरीज ठीक हो चुके हैं। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पश्चिम बंगाल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement