Sunday, May 19, 2024
Advertisement

पश्चिम बंगाल: अलीपुरद्वार में भूकंप से कांपी धरती, रिक्टर पैमाने पर मापी गई इतनी तीव्रता

पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार में रिक्टर पैमाने पर 3.5 तीव्रता का भूकंप आया है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने इस बात की जानकारी दी है। हालही में जापान में भी शक्तिशाली भूकंप आया था, जिसमें कई लोगों की मौत हो गई थी।

Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Updated on: January 03, 2024 0:08 IST
West Bengal Earthquake- India TV Hindi
Image Source : REPRESENTATIVE PIC भूकंप से कांपी धरती

अलीपुरद्वार: पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार में रिक्टर पैमाने पर 3.5 तीव्रता का भूकंप आया है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने इस बात की जानकारी दी है। 

जापान में आया था शक्तिशाली भूकंप

हालही में नए साल के पहले दिन यानी सोमवार को मध्य जापान में शक्तिशाली भूकंप आया था, जिसमें कई लोगों की मौत हो गई थी। जानकारी के मुताबिक एक दिन में भूकंप के 155 झटके महसूस किए गए थे। पुलिस और स्थानीय अधिकारियों ने मंगलवार तड़के ढही हुई इमारतों के मलबे से शव निकाले जाने की सूचना दी थी। 

जापान में 7.6 की प्रारंभिक तीव्रता वाला भूकंप सोमवार को दोपहर के मध्य में आया, जिससे कई इमारतें नष्ट हो गईं, हजारों घरों की बिजली गुल हो गई और कुछ तटीय क्षेत्रों के निवासियों को ऊंचे स्थानों पर भागने के लिए मजबूर होना पड़ा। भूकंप से जापान के लंबे पश्चिमी समुद्री तट के साथ-साथ पड़ोसी दक्षिण कोरिया में भी लगभग 1 मीटर (3.3 फीट) ऊंची लहरें उठीं।

रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता का ऐसे लगा सकते हैं अंदाजा 

  • 0 से 1.9 सीज्मोग्राफ से मिलती है जानकारी
  • 2 से 2.9 बहुत कम कंपन पता चलता है
  • 3 से 3.9 ऐसा लगेगा कि कोई भारी वाहन पास से गुजर गया
  • 4 से 4.9 घर में रखा सामान अपनी जगह से नीचे गिर सकता है 
  • 5 से 5.9 भारी सामान और फर्नीचर भी हिल सकता है
  • 6 से 6.9 इमारत का बेस दरक सकता है 
  • 7 से 7.9 इमारतें गिर जाती हैं 
  • 8 से 8.9 सुनामी का खतरा, ज्यादा तबाही
  • 9 या ज्यादा सबसे भीषण तबाही, धरती का कंपन साफ महसूस होगा

ये भी पढ़ें: 

मणिपुर: घाटी के 5 जिलों में कर्फ्यू में मिली ढील, सोमवार को 4 ग्रामीणों की गोली मारकर हुई थी हत्या

गुजरात: राम के रंग से रंगा अहमदाबाद,  पुलों और सार्वजनिक स्थानों के नाम रामायण और अन्य पात्रों के नाम पर रखे गए

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पश्चिम बंगाल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement