Wednesday, May 01, 2024
Advertisement

दुनिया में कोरोना से मरने वालों की संख्या 50 लाख के पार, अमेरिका में हुई सबसे ज्यादा मौतें

कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा मौतें अमेरिका (Coronavirus Deaths in America) में हुई हैं। यहां अभी तक कुल 7 लाख से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर ब्राजील है और फिर तीसरे नंबर पर भारत है।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: November 01, 2021 20:13 IST
दुनिया में कोरोना से मरने वालों की संख्या 50 लाख के पार, अमेरिका में हुई सबसे ज्यादा मौतें- India TV Hindi
Image Source : AP दुनिया में कोरोना से मरने वालों की संख्या 50 लाख के पार, अमेरिका में हुई सबसे ज्यादा मौतें

नई दिल्ली: पूरी दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) के कारण होने वाली मौतों (Coronavirus Death Toll) की संख्या 50 लाख के पार पहुंच गई है। तमाम तरह के आंकड़ों पर नजर रखने वाली वेबसाइट वर्ल्डोमीटर के अनुसार, रविवार को शाम साढ़े सात बजे तक दुनिया में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की कुल संख्या 5,017,601 हो गई, जो संक्रमण के मिले कुल मामलों के करीब दो फीसदी के बराबर है।

इसके अनुसार, दुनिया में कोरोना वायरस के कुल 247,592,941 केस मिले हैं, जिनमें से 224,250,169 ठीक (Coronavirus Recoveries) हो गए हैं, जो कुल संक्रमितों के करीब 98 फीसदी के बराबर है। दुनिया में अभी 18,325,171 मरीजों का इलाज चल रहा है, जिनमें से 73,303 मरीज गंभीर स्थिति में हैं जबकि 18,251,868 मरीजों की स्थिति थोड़ी बेहतर है। 

वर्ल्डोमीटर के अनुसार, कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा मौतें अमेरिका (Coronavirus Deaths in America) में हुई हैं। यहां अभी तक कुल 7 लाख से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर ब्राजील है और फिर तीसरे नंबर पर भारत है। अमेरिका में कुल 766,299, ब्राजील में कुल 607,860 और भारत में कुल 458,470 मौतें हुई हैं।

वहीं, अगर कोरोना वायरस के कुल मिले मामलों की बात करें तो अमेरिका के बाद भारत (India Coronavirus Cases) दूसरे नंबर पर है जबकि ब्राजील तीसरे नंबर पर है। अमेरिका में अभी तक कुल 46,823,938, भारत में कुल 34,285,814 और ब्राजील में कुल 21,810,855 कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement