Sunday, April 28, 2024
Advertisement

न्यूजीलैंड में निकला दुनिया का सबसे बड़ा आलू? 7.8 किलोग्राम है वजन

यह आलू कोलिन और डोना क्रेग-ब्राउन नाम के एक दम्पति के बागान से गत 30 अगस्त को निकला था।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: November 04, 2021 16:10 IST
दुनिया के सबसे बड़े...- India TV Hindi
Image Source : AP दुनिया के सबसे बड़े आलू को देखकर दुनिया हैरान है और इसकी तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं।

वेलिंगटन: न्यूजीलैंड में हैमिल्टन के पास एक बागान से 7.8 किलोग्राम का एक आलू निकला है जो दुनिया का सबसे बड़ा आलू हो सकता है। इस आलू को देखने के बाद इसे खोजने वाले दंपत्ति की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और उन्हें 'गिनिज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड' के लिए आवेदन भी कर दिया है। इस आलू की तस्वीरें इंटरनेट पर भी खूब वायरल हो रही हैं और कुछ लोग जहां इतने बड़े आलू को देखकर हैरान हैं वहीं कुछ ऐसे भी हैं जो इसे बदसूरत करार दे रहे हैं।

यह आलू कोलिन और डोना क्रेग-ब्राउन नाम के एक दम्पति के बागान से गत 30 अगस्त को निकला था। कोलिन ने कहा, ‘जब हम अपने बागान में खुदाई कर रहे थे तब हमें इस विशाल आलू का पता चला था। पहले हमें विश्वास ही नहीं हुआ कि यह आलू है लेकिन बाद में इसे खोदकर निकालने पर यह आलू निकला।’

Doug The Ugly, World Largest Potato, World Biggest Potato

Image Source : AP
न्यूजीलैंड के हैमिल्टन के पास एक बागान से यह 7.8 किलोग्राम का आलू निकला है।

Doug The Ugly, World Largest Potato, World Biggest Potato

Image Source : AP
आलू का वजन 7.8 किलोग्राम है और इसे दुनिया का सबसे बड़ा आलू माना जा रहा है।

इसकी काफी संभावना है कि यह आलू दुनिया का सबसे बड़ा आलू हो सकता है जिसका वजन 7.8 किलोग्राम है। कोलिन और डोना क्रेग-ब्राउन के बागान से यह आलू निकलने के बाद दोनों इलाके में मशहूर हो गए हैं। दोनों ने इस आलू का नाम ‘डौग’ रखा है।

Doug The Ugly, World Largest Potato, World Biggest Potato

Image Source : AP
आलू को खोज निकालने वाले दंपत्ति ने इसका नाम ‘डौग’ रखा है।

सबसे वजनी आलू का वर्तमान गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड ब्रिटेन में 2011 में सामने आये एक आलू का है जिसका वजन 5 किलोग्राम से कम था।

Doug The Ugly, World Largest Potato, World Biggest Potato

Image Source : AP
दंपति का कहना है कि उन्होंने डौग को दर्ज कराने के लिए गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड में आवेदन किया है।

दंपति का कहना है कि उन्होंने डौग को दर्ज कराने के लिए गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में आवेदन किया है। हालांकि उन्हें गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड से इस संबंध में कोई प्रतिपुष्टि नहीं मिली है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement