Sunday, May 19, 2024
Advertisement

तुर्की में आपातकाल बढ़ाने पर सहमत हुई कैबिनेट

तुर्की की कैबिनेट ने देश के राष्ट्रपति रज्जब तैयब ईदोगान के खिलाफ तख्तापलट की पिछली जुलाई में असफल कोशिश के बाद लागू आपातकाल को तीन और महीने बढ़ाने पर सहमति जताई है।

India TV News Desk
Published on: April 18, 2017 12:27 IST
turkish cabinet agreed to increase the emergency- India TV Hindi
turkish cabinet agreed to increase the emergency

अंकारा: तुर्की की कैबिनेट ने देश के राष्ट्रपति रज्जब तैयब ईदोगान के खिलाफ तख्तापलट की पिछली जुलाई में असफल कोशिश के बाद लागू आपातकाल को तीन और महीने बढ़ाने पर सहमति जताई है। यह जानकारी उप प्रधानमंत्री ने दी। ईदोगान की अध्यक्षता में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (एमजीके) की इस विस्तार की सिफारिश को लेकर बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया। उप प्रधानमंत्री नुमान कुर्तुलमस ने अंकारा में संवाददाताओं से कहा, सिफारिश पर विचार किया गया और मंत्रिपरिषद ने कल से तीन और महीनों के लिए आपातकाल की स्थिति बढ़ाने के फैसले पर हस्ताक्षर किए।

यह आपातकाल 19 अप्रैल को समाप्त होना था। ईदोगान की शक्तियों को बढ़ाने के लिए संवैधानिक बदलावों को लेकर रविवार को तुर्की के मतदाताओं की अनुमति मिलने के बाद आपातकाल को बढ़ाया गया है। इससे पहले अक्तूबर और जनवरी में भी दो बार आपातकाल की अवधि बढ़ाई गई है। पहली बार आपातकाल की घोषणा तख्तापलट की कोशिश के पांच दिन बाद 20 जुलाई को हुई थी। कुर्तुलमस ने कहा कि अब अंतिम स्वीकृति के लिए यह निर्णय संसद में जाएगा।

उप प्रधानमंत्री ने कहा कि यह फैसला तुर्की की सरकार को नियंत्रण रहित बनाने के लिए नहीं लिया गया है बल्कि यह आतंकवादी समूहों के खिलाफ लड़ाई के कारण लिया गया है। उन्होंने कहा कि तख्तापलट की कोशिश से जुड़े आरोपियों के खिलाफ इस संघर्ष में हर आवश्यक चीज की जाएगी। तख्तापलट की कोशिश से संबंध होने के संदेह में आपातकाल के दौरान 47,000 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement