Sunday, January 11, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. अबकी बार कतर की मध्यस्थता भी नहीं आई काम, इस वजह से नहीं हो पाया गाजा में युद्ध विराम

अबकी बार कतर की मध्यस्थता भी नहीं आई काम, इस वजह से नहीं हो पाया गाजा में युद्ध विराम

इजरायल-हमास युद्ध के चार महीने होने को हैं, लेकिन अभी तक इसे रोका नहीं जा सका है। गाजा में लगातार हो रही आम नागरिकों की मौत को रोकने के लिए युद्ध विराम का प्रयास सफल नहीं हो सका है। इस बार कतर की मध्यस्थता भी गाजा में युद्ध विराम नहीं करवा सकी है। नेतन्याहू ने साफ कह दिया है कि हमले नहीं रुकेंगे।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Feb 18, 2024 01:16 pm IST, Updated : Feb 18, 2024 01:16 pm IST
गाज युद्ध।- India TV Hindi
Image Source : AP गाज युद्ध।

राफाः  इजराइल और हमास के बीच गाजा में चल रहे भीषण युद्ध को रोकने के लिए इस बार कतर की मध्यस्थता भी काम नहीं आ सकी है। गाजा में युद्धविराम कराने के लिए  कतर का प्रयास विफल हो गया है। गाजा में युद्ध विराम की मध्यस्थता कर रहे कतर ने कहा है कि इस दिशा में फिलहाल कोई खास प्रगति नहीं हो पाई है। कतर का यह बयान ऐसे वक्त आया है जब इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने आरोप लगाया है कि हमास के आतंकवादी अपनी ‘बेतुकी मांगों’ पर अड़े हुए हैं।

कतर के प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल थानी ने म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन में अपने संबोधन में ‘‘मानवीय पहलू’’ से जुड़ी समस्याओं का जिक्र किया। नेतन्याहू पर इस बात का बेहद दबाव है कि वह उन बंधकों को सुरक्षित लाएं जिन्हें हमास ने सात अक्टूबर को हमला करने के दौरान कब्जे में लिया था। नेतन्याहू ने कहा कि उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के कहने पर इस सप्ताह की शुरुआत में एक प्रतिनिधिमंडल काहिरा भेजा था लेकिन उन्हें अब दोबारा भेजे जाने का कोई तुक नहीं समझ आ रहा। हमास चाहता है कि गाजा में स्थाई युद्धविराम हो और इजराइल फलस्तीन के उन सभी कैदियों को रिहा करे जो उसकी जेलों में बंद हैं।

नेतन्याहू ने कहा-किसी भी सूरत में नहीं रुकेंगे हमले

नेतन्याहू ने मिस्र के साथ लगती गाजा की सीमा पर स्थित शहर राफा में जमीनी हमले रोकने के अंततराष्ट्रीय अनुरोध की भी अनदेखी की है। वह किसी भी सूरत में हमले रोकने के पक्ष में नहीं हैं। उन्होंने कहा कि हमास पर ‘‘पूर्ण विजय’’ के लिए हमले जरूरी हैं। ‘एसोसिएटेड प्रेस’ के पत्रकारों और अस्पताल के अधिकारियों के अनुसार शनिवार को मध्य गाजा में हवाई हमलों में बच्चों सहित 40 से अधिक लोग मारे गए और कम से कम 50 लोग घायल हुए हैं। इजराइल की सेना ने कहा कि उसने हमास के खिलाफ हमले किये हैं। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि गाजा में अब तक 28,858 लोग मारे गए हैं। (एपी)

यह भी पढ़ें

चीन के विदेश मंत्री वांग यी से म्यूनिख में मिले एस जयशंकर, जानें इस संक्षिप्त मुलाकात में क्या हुई अहम बात

पाकिस्तान चुनाव में धांधली पर अधिकारी के खुलासे से सियासत में भूचाल, गठित हुई उच्च स्तरीय जांच कमेटी

 

 

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Around the world से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें विदेश

Advertisement
Advertisement
Advertisement