Sunday, May 19, 2024
Advertisement

12000 बांग्लादेशियों को छोड़ना पड़ेगा सउदी अरब

सउदी अरब द्वारा अवैध प्रवासियों को देश छोड़कर चले जाने का आदेश जारी किए जाने के बाद करीब 12,000 बांग्लादेशी प्रवासी 30 जून तक देश छोड़कर चले जाएंगे।

India TV News Desk
Published on: April 26, 2017 18:47 IST
12000 bangladeshis to leave saudi arabia- India TV Hindi
12000 bangladeshis to leave saudi arabia

ढाका: सउदी अरब द्वारा अवैध प्रवासियों को देश छोड़कर चले जाने का आदेश जारी किए जाने के बाद करीब 12,000 बांग्लादेशी प्रवासी 30 जून तक देश छोड़कर चले जाएंगे। बीडीन्यूज24 के अनुसार, बांग्लादेश के नागरिकों को सउदी सरकार से 30 जून से पहले देश छोड़कर जाने की अनुमति मिल गई है। (भारत ने मांगी कुलभूषण के लिए राजनयिक मदद पाक ने किया इंकार)

समाचार पत्र के मुताबिक, 30 जून की मियाद पूरी होने से पहले जाने वालों को भविष्य में वैध तरीके से देश की यात्रा करने की अनुमति होगी। लेकिन इस आदेश का पालन न करने वालों को कैद की सजा और जुर्माना भुगतना पड़ सकता है।

सउदी सरकार ने 20 मार्च को यह आदेश जारी किया था। बांग्लादेश दूतावास के अनुसार, मंगलवार तक 7,309 बांग्लादेशी रियाद से और 4,855 अन्य जेद्दा से अपना आउट पास ले चुके थे। सउदी प्रशासन ने समाप्त हो चुके वीजा के साथ खाड़ी देश में रहने वाले प्रवासियों की जांच के लिए एक कार्यबल का गठन किया है। साथ ही कुछ नई जेल भी बनाई गई हैं। सउदी सरकार को 90 दिनों की इस अवधि में कम से कम 10 लाख अवैध प्रवासियों के देश छोड़कर जाने की उम्मीद है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement