Monday, December 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. Galwan Valley: चीन ने अपने पत्रकारों को किया गिरफ्तार, जानिए ऐसा क्या सच लिखा कि भड़क गया ड्रैगन

Galwan Valley: चीन ने अपने पत्रकारों को किया गिरफ्तार, जानिए ऐसा क्या सच लिखा कि भड़क गया ड्रैगन

चीन में एक पूर्व पत्रकार ने कहा है कि चीन का नुकसान सरकार के आंकड़ों से कहीं ज्यादा हुआ है, और लगता है कि संघर्ष में भारत की जीत हुई थी। सवाल खड़े करने के बाद चीन की सरकार ने इन ब्लॉगर को गिरफ्तार कर लिया।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : Feb 22, 2021 11:38 am IST, Updated : Feb 22, 2021 11:40 am IST
चीन के आंकड़ों पर चीन...- India TV Hindi
Image Source : VIDEO STILL FRAME चीन के आंकड़ों पर चीन में ही उठे सवाल

नई दिल्ली। गलवान घाटी में भारतीय सेनाओं के साथ संघर्ष में चीन को हुआ नुकसान अब अपना असर दिखाने लगा है। चीन के द्वारा मरने वाले सैनिकों की संख्या के ऐलान के बाद चीन में ही सवाल उठने लगे हैं। हाल ये है कि चीन की सरकार सवाल उठाने वालों पर ही कार्रवाई कर रही है।

क्या है मामला

चीन ने ऐलान किया था कि गलवान घाटी में भारतीय सेनाओं के साथ संघर्ष में उसके 4 सैनिक मारे गए थे। इस पर चीन के एक खोजी पत्रकार और कई ब्लॉगर ने सवाल खड़े कर दिए हैं। मीडिया में आई खबर के मुताबिक चीन के एक पूर्व पत्रकार क्यू जिमिंग ने साफ कहा कि इस संघर्ष में मरने वाले चीनी सैनिकों की संख्या इससे कहीं ज्यादा है। कई दूसरे सैनिकों की मौत तब हुई जब वो दूसरे सैनिकों की मदद के लिए आ रहे थे। इसके साथ ही उन्होने सवाल उठाए कि चीन की सरकार को इस बात को मानने में 8 महीने क्यों लग गए। जिमिंग के सोशल मीडिया वेबसाइट वीबो पर 25 लाख फॉलोअर हैं और वो बड़े मीडिया संस्थानों से जुड़े रहे हैं। ऐसे ही सवाल दूसरे ब्लॉगर ने भी चीन की सरकार को लेकर उठाए हैं।

भारत सरकार पर क्या कहा चीन के ब्लॉगर ने     

जिमिंग ने कहा कि चीन से अलग भारत ने तुरंत ही अपने शहीद सैनिकों की संख्या का ऐलान कर दिया। भारत के तुरंत ऐलान करने से लगता है कि संघर्ष में जीत भारत की हुई थी और उन्हें संघर्ष में कम नुकसान हुआ था।  इसलिए उन्होने शहीदों की जानकारी तुरंत सामने रख दी।

चीन सरकार ने की क्या कार्रवाई

मीडिया में आई रिपोर्ट के मुताबिक सवाल उठाए जाने के बाद चीन की सरकार ने पूर्व पत्रकार के साथ 3 अन्य ब्लॉगर को गिरफ्तार कर लिया है। उन पर झूठी बातों के प्रचार का आरोप है। इनके सोशल मीडिया अकाउंट को भी बंद कर दिया गया है। हालांकि ये गिरफ्तारी चीन में बड़ा मामला बनती जा रही है, कल लोग इन पत्रकारों और ब्लॉगर के पक्ष में आ रहे हैं।

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement