Wednesday, January 28, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. आतंकवाद के खिलाफ पाकिस्तान के व्यवहार में बदलाव आया है- अमेरिका

आतंकवाद के खिलाफ पाकिस्तान के व्यवहार में बदलाव आया है- अमेरिका

अमेरिका के रक्षा मंत्री जिम मैटिस ने कहा है कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई के संबंध में पाकिस्तान के व्यवहार में बदलाव आया है।

Edited by: India TV News Desk
Published : Mar 15, 2018 11:36 am IST, Updated : Mar 15, 2018 11:36 am IST
Pakistan behavior has changed over terrorism said US- India TV Hindi
Pakistan behavior has changed over terrorism said US

वाशिंगटन: अमेरिका के रक्षा मंत्री जिम मैटिस ने कहा है कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई के संबंध में पाकिस्तान के व्यवहार में बदलाव आया है। मैटिस ने कहा कि पाकिस्तानी सेना कुछ समय से अभियान चला रही है जो आतंकवाद के खिलाफ अमेरिका के प्रयासों में मदद दे रहा है। रक्षा विभाग की ओर से जारी बयान के मुताबिक, मैटिस के अफगानिस्तानदौरे पर अपने साथ जाने वाले संवाददाताओं से कहा, ‘‘ (दक्षिण एशिया की रणनीति का ऐलान होने के बाद से) पाकिस्तान के व्यवहार में बदलाव आया है।’’ (पूर्व जासूस को जहर देने के मामले में रूस का हाथ: व्हाइट हाउस )

उन्होंने कहा कि अन्य मुद्दे भी हैं। उदाहरण के लिए पाकिस्तान में फिदायीनों के खिलाफ फतवा आया है। यह सही दिशा में उठाया गया कदम है। जनवरी में, पाकिस्तानी सरकार ने धार्मिक उद्देश्यों में फिदायीन हमलों समेत हिंसा के खिलाफ मुसलमानों के अलग अलग फिरकों के1800 से ज्यादा उलेमा के हस्ताक्षर वाला एक फतवा जारी किया था। मैटिस ने कहा, ‘‘ मैं असल में उन लोगों से बात करना चाहता हूं जो अभी सीमा के मुद्दों और खुफिया जानकारी को देखते हैं, मैं उनकी राय जानना चाहूंगा। फिर वापस जाकर वाशिंगटन डीसी में अपनी खुफिया एजेंसियों से बात करूंगा औरफिर इसका आकलनकरूंगा।’’

एक सवाल के जवाब में मैटिस ने कहा कि अमेरिका ने हालात ऐसे बना दिए हैं जिनमें तालिबान को यह अहसास होगा वह हिंसा के बल पर नहीं जीत सकता है। मैटिस ने कहा कि अमेरिका तालिबान को अफगानिस्तान सरकार के साथ बातचीत की मेज पर लाना चाहता है, लेकिन वह उस पर सैन्य दबावभी बढ़ाएगा।

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Asia से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें विदेश

Advertisement
Advertisement
Advertisement