Saturday, January 17, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. संयुक्त अरब अमीरात में भारतीय ने जीता 19 करोड़ रुपये का जैकपॉट, फोन कॉल को समझा प्रैंक

संयुक्त अरब अमीरात में भारतीय ने जीता 19 करोड़ रुपये का जैकपॉट, फोन कॉल को समझा प्रैंक

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : Sep 04, 2020 05:43 pm IST, Updated : Sep 04, 2020 05:43 pm IST
Punjab man won UAE jakpot of 19 crore- India TV Hindi
Image Source : GOOGLE Punjab man won UAE jakpot of 19 crore

दुबई। कहते हैं कब किसकी किस्मत चमक जाए कुछ नहीं कहा जा सकत है। संयुक्त अरब अमीरात के अबूधाबी में रहने वाले एक भारतीय के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ कि वह एक झटके में लगभग 20 करोड़ रुपए का मालिक बन गया। संयुक्त अरब अमीरात के अबूधाबी में 35 वर्षीय एक भारतीय व्यक्ति ने एक करोड़ दिरहम यानी 19.90 करोड़ रुपये का जैकपॉट जीता है। 'खलीज टाइम्स' की एक रिपोर्ट के मुताबिक मूल रुप से पंजाब के निवासी गुरप्रीत सिंह शारजाह में आईटी मैनेजर के रुप में काम करते हैं।

Punjab man won UAE jakpot of 19 crore

Image Source : KHALEEJTIMES
Punjab man won UAE jakpot of 19 crore

रिपोर्ट के मुताबिक, गुरप्रीत सिंह ने बीते 12 अगस्त को भाग्यशाली टिकट नंबर 067757 खरीदा। भारत के पंजाब राज्य के रहने वाले 35 वर्षीय गुरप्रीत पिछले 32 सालों से यूएई में रह रहे हैं और आखिरकार अपने 'दूसरे घर' में बसने की इच्छा रखते हैं। आयोजकों ने तीन सितंबर को गुरप्रीत सिंह को फोन किया और उन्हें बताया कि उन्होंने लॉटरी जीती है तो उन्हें लगा कि कोई उनके साथ मजाक कर रहा है। सिंह पिछले दो साल से अधिक समय से ‘बिग टिकट’ रैफल लॉटरी में हिस्सा ले रहे हैं लेकिन सोशल मीडिया पर होने वाले लकी ड्रा पर उनका ध्यान बहुत कम जाता था। उन्हें नहीं पता था कि इस महामारी में उनका समय बदल जाएगा। 

गुरप्रीत सिंह ने बताया कि जब मैं तीन साल का था, तब मैं अपने माता-पिता के साथ यहां आया था। मेरे पिता यहां काम करते थे लेकिन अब वह सेवानिवृत्त हो चुके हैं और पंजाब लौट गए हैं। मैं दुबई में काम करता हूं और मैं अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ शारजाह में रहता हूं। हम एक बेडरूम वाले फ्लैट में रहते हैं। मैं हमेशा अपने परिवार को बेहतर जीवनशैली देना चाहता था। मैंने हमेशा सोचा था कि अगर मेरे पास पैसा होगा तो मैं यहां एक घर खरीदूंगा। मैं अपने बूढ़े माता-पिता को यहां वापस लाऊंगा। वे पंजाब में अकेले रह रहे हैं। हर दिन काम से घर लौटते समय मैं हमेशा सोचता था कि कब लेडी लक मुझ पर फिदा होगा, लेकिन अब मैं वह सपना पूरा कर सकता हूं। उन्होंने कहा कि जैकपॉट के पैसों से वह अरब अमीरात में एक घर खरीदेंगे और पंजाब से अपने माता-पिता को यहां लाएंगे ताकि वे उनके साथ रह सकें। 

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Asia से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें विदेश

Advertisement
Advertisement
Advertisement