Monday, January 26, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. जब तक उत्तर कोरिया परमाणु निरस्त्रीकरण नहीं करेगा प्योंगयांग को पाबंदियों से कोई राहत नहीं मिलेगी- पोम्पियो

जब तक उत्तर कोरिया परमाणु निरस्त्रीकरण नहीं करेगा प्योंगयांग को पाबंदियों से कोई राहत नहीं मिलेगी- पोम्पियो

अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने आज कहा कि उत्तर कोरिया के किम जोंग उन यह समझते हैं कि परमाणु निरस्त्रीकरण ‘ जल्द से जल्द ’ होना चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक यह प्रक्रिया पूरी नहीं होगी तब तक प्योंगयांग को पाबंदियों से कोई राहत नहीं मिलेगी।

Edited by: India TV News Desk
Published : Jun 14, 2018 11:24 am IST, Updated : Jun 14, 2018 11:24 am IST
Pyongyang will not get any relief from sanctions until...- India TV Hindi
Pyongyang will not get any relief from sanctions until North Korea will not disarm nuclear disarmament says mike pompeo

सोल: अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने आज कहा कि उत्तर कोरिया के किम जोंग उन यह समझते हैं कि परमाणु निरस्त्रीकरण ‘ जल्द से जल्द ’ होना चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक यह प्रक्रिया पूरी नहीं होगी तब तक प्योंगयांग को पाबंदियों से कोई राहत नहीं मिलेगी। पोम्पियो ने कहा कि उत्तर कोरिया के पूरे , सत्यापित किए जा सकने वाले और अपरिवर्तनीय परमाणु निरस्त्रीकरण की प्रक्रिया के प्रति वाशिंगटन प्रतिबद्ध बना हुआ है। ('खतरों के खिलाड़ी' रैकून ने 25 मंजिला इमारत पर चढ़कर इंटरनेट पर मचाई सनसनी, VIDEO वायरल )

इससे पहले सिंगापुर में हुए अमेरिका - उत्तर कोरिया शिखर सम्मेलन के बाद जो साझा बयान जारी किया गया था उसकी इस बात को लेकर आलोचना हुई थी कि उसमें इस महत्वपूर्ण मुद्दे को लेकर जानकारियों का अभाव था। उन्होंने कहा ,‘‘ हमारा मानना है कि किम जोंग उन यह समझते हैं कि इसे जल्द से जल्द करने करने की जरूरत है। ’’

वाशिंगटन के शीर्ष राजनयिक मंगलवार को हुई ऐतिहासिक वार्ता के बारे में दक्षिण कोरिया तथा जापान के अपने समकक्षों को जानकारी देने के लिए सोल में हैं। शिखर वार्ता के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि अब दुनिया चैन से सो सकती है। इन बैठकों के बाद पोम्पियो चीन के अपने समकक्ष से मिलने बीजिंग जाएंगे।

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Asia से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें विदेश

Advertisement
Advertisement
Advertisement