Tuesday, January 27, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. शाहिद खाकान अब्बासी होंगे पाकिस्तान के अंतरिम प्रधानमंत्री: पाक मीडिया

शाहिद खाकान अब्बासी होंगे पाकिस्तान के अंतरिम प्रधानमंत्री: पाक मीडिया

पाकिस्तान की सत्तारुढ़ PML-N ने शाहिद खाकान अब्बासी को देश का अंतरिम प्रधानमंत्री बनाने के फैसले पर मुहर लगा दी है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : Jul 29, 2017 05:32 pm IST, Updated : Jul 29, 2017 05:32 pm IST
Shahid Khaqan Abbasi- India TV Hindi
Shahid Khaqan Abbasi

इस्लामाबाद: पाकिस्तान की सत्तारुढ़ PML-N ने शाहिद खाकान अब्बासी को देश का अंतरिम प्रधानमंत्री बनाने के फैसले पर मुहर लगा दी है। पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को पद के लिए अयोग्य घोषित किए जाने के बाद PML-N ने अब्बासी को अंतरिम प्रधानमंत्री के तौर पर चुना है।

पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, PML-N की अडवाइजरी मीटिंग में अब्बासी के नाम पर सहमति बन गई। यह बैठक शनिवार को आयोजित की गई। आपको बता दें कि अब्बासी नवाज शरीफ सरकार में पेट्रोलियम मंत्री रह चुके हैं। शरीफ और उनके परिवार पर विदेश में अवैध रूप से संपत्ति अर्जित करने तथा कर चोरों की पनाहगाह के तौर पर पहचान रखने वाले ब्रिटिश वर्जिन आईलैंड में कंपनियां खोलने का आरोप है।

यह मामला 1990 के दशक में उस वक्त मनी लॉन्ड्रिंग के जरिए लंदन में संपत्तियां खरीदने से जुड़ा है जब शरीफ 2 बार प्रधानमंत्री रहे थे। शरीफ के परिवार की लंदन में इन संपत्तियों का खुलासा पिछले साल पनामा पेपर्स लीक मामले से हुआ। इन संपत्तियों में विदेश में बनाई गई कंपनियों का धन लगा हुआ है और इन कंपनियों का स्वामित्व शरीफ की संतानों के पास है। शरीफ परिवार की इन संपत्तियों में लंदन स्थित चार महंगे फ्लैट शामिल हैं।

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Asia से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें विदेश

Advertisement
Advertisement
Advertisement