Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. भारत-पाकिस्तान के रिश्तों पर अमेरिका ने दिया बड़ा बयान, आतंकवाद को लेकर जो कहा वह भी जानें

भारत-पाकिस्तान के रिश्तों पर अमेरिका ने दिया बड़ा बयान, आतंकवाद को लेकर जो कहा वह भी जानें

अमेरिका ने भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत को लेकर अपना रुख साफ कर दिया है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा है उसके लिए दोनों देश अहम हैं।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : Jun 21, 2024 9:51 IST, Updated : Jun 21, 2024 9:51 IST
अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर - India TV Hindi
Image Source : FILE AP अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर

वाशिंगटन: पाकिस्तान आतंकियों का गढ़ है और ऐसे में भारत और पाकिस्तान के रिश्ते जगजाहिर हैं। भारत का साफ कहना रहा है कि आतंक के माहौल में बातचीत नहीं हो सकती है। लेकिन अब भारत र पाकिस्तान के रिश्तो को लेकर अमेरिका की तरफ से बड़ा बयान दिया गया है। अमेरिका ने कहा है कि वह भारत और पाकिस्तान के बीच सीधी बातचीत का समर्थन करता है। बातचीत की गति, दायरा और रूपरेखा दोनों देशों को ही निर्धारित करनी चाहिए। 

अमेरिका करता है समर्थन 

अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने बृहस्पतिवार को अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि भारत और पाकिस्तान दोनों के साथ अपने महत्वपूर्ण संबंधों को अमेरिका महत्व देता है। उन्होंने कहा, ''जैसा कि हमने कहा कि हम भारत और पाकिस्तान के बीच सीधी बातचीत का समर्थन करते हैं और उसकी गति, दायरा तथा रूपरेखा उन्हें ही निर्धारित करनी चाहिए, हमें नहीं।'' 

आतंकवाद पर क्या है अमेरिकी रुख 

मिलर ने एक अन्य प्रश्न के उत्तर में कहा कि क्षेत्रीय सुरक्षा के लिए खतरों से निपटने में अमेरिका और पाकिस्तान की साझा रुचि है। उन्होंने कहा, ''हम सुरक्षा के मुद्दे पर उच्च स्तरीय आतंकवाद रोधी संवाद के जरिए पाकिस्तान के साथ जुड़े हुए हैं, इसमें कई आतंकवाद रोधी क्षमता निर्माण कार्यक्रम भी शामिल हैं। मिलर ने कहा, ''हम आतंकवाद के खिलाफ मुहिम में पाकिस्तानी नेताओं के साथ नियमित रूप से संवाद करते आ रहे हैं और हम अपने वार्षिक आतंकवाद रोधी संवाद व अन्य द्विपक्षीय परामर्शों के माध्यम से क्षेत्रीय सुरक्षा पर विस्तार से चर्चा करना जारी रखेंगे।'' 

कैसे हैं भारत-पाक संबंध 

गौरतलब है कि, भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण संबंधों का एक लंबा इतिहास रहा है, जिसका मुख्य कारण कश्मीर मुद्दा और साथ ही पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद है। भारत की तरफ से जम्मू कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा खत्म करने के बाद 2019 में पाकिस्तान ने भारत के साथ अपने रिश्ते को कमतर कर दिया था। 

यह भी पढ़ें: 

रूस और उत्तर कोरिया के बीच बढ़ती दोस्ती से परेशान हुआ यह देश, अब उठाने जा रहा है बड़ा कदम

किम ने पुतिन को दिया रिटर्न गिफ्ट, इन्हें सिर्फ 'कुत्ते' समझने की गलती मत कीजिएगा; असलियत जान लीजिए

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement