Sunday, May 19, 2024
Advertisement

Earthquake in China: चीन में भूकंप से 93 लोगों की मौत कई लापता, भारी बारिश और भूस्खलन के बीच रेस्क्यू ऑपरेशन हुआ जटिल

Earthquake in China: पश्चिमी चीन में भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 93 हो गई है, जबकि घटना में जीवित बचे लोगों की तलाश जारी है। पिछले हफ्ते सिचुआन प्रांत में 6.8 तीव्रता का भूकंप आया था।

Edited By: Shashi Rai @km_shashi
Published on: September 12, 2022 12:29 IST
Earthquake in China- India TV Hindi
Image Source : AP Earthquake in China

Highlights

  • चीन में भूकंप से अब तक 93 लोगों की मौत
  • रविवार शाम तक 25 और लोगों के लापता होने की सूचना मिली
  • पिछले हफ्ते सिचुआन प्रांत में 6.8 तीव्रता का भूकंप आया था

Earthquake in China: पश्चिमी चीन में भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 93 हो गई है, जबकि घटना में जीवित बचे लोगों की तलाश जारी है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पिछले हफ्ते सिचुआन प्रांत में 6.8 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसमें प्रांत के गांजे तिब्बती स्वायत्त क्षेत्र में बहुत अधिक नुकसान हुआ था। सरकारी प्रसारक ‘सीसीटीवी’ के अनुसार, बचाव दल ने कहा कि रविवार शाम तक 25 और लोगों के लापता होने की सूचना मिली। भारी बारिश और भूस्खलन के जोखिम के कारण बचे लोगों की तलाश और शवों की बरामदगी जटिल हो गई। भारी बारिश और भूस्खलन के कारण कुछ निवासियों को अस्थायी आश्रयों में शरण लेना पड़ा। भूकंप ने प्रांत की राजधानी चेंगदू को भी प्रभावित किया, जहां के निवासी सख्त शून्य-कोविड नीति के दायरे में हैं। 

एक तरफ भूकंप तो दूसरी तरफ कोरोना की मार

इसका अर्थ है कि उन्हें अपनी इमारतों को छोड़ने की अनुमति नहीं है। ऑनलाइन वीडियो फुटेज में निवासी अपार्टमेंट परिसरों के सामने धातु निर्मित फाटकों को पीटते हुए और अपनी इमारतों को छोड़ने की मांग करते दिख रहे हैं। चेंगदू की स्थानीय सरकार ने घोषणा की कि कुछ जिले जहां कोविड-19 का कोई नया मामला नहीं आया है, उन्हें सोमवार को फिर से खोलने की अनुमति दी जाएगी। हालांकि, इसके 2.1 करोड़ निवासियों में से अधिकांश लॉकडाउन के अधीन हैं। 

घरों में बंद हैं लोग

शहर में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के सिर्फ 143 मामले सामने आए, जिनमें से आधे से अधिक ऐसे लोग थे जिनमें संक्रमण के लक्षण नहीं थे। चीन लॉकडाउन और बड़े पैमाने पर जांच की अपनी रणनीति पर अडिग है, जबकि दुनिया के अन्य देशों ने प्रतिबंधों में ढील दी है। चीन की इस नीति से मौत के मामले कम हुए हैं लेकिन इससे लाखों लोगों को एक समय में हफ्तों या महीनों तक अपने घरों में बंद रहना पड़ता है। 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement