Thursday, December 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. फिलिस्तीनी राष्ट्रपति के फतेह ग्रुप और इस्लामिक धड़े में भीषण संघर्ष, अब तक 6 लोगों की मौत

फिलिस्तीनी राष्ट्रपति के फतेह ग्रुप और इस्लामिक धड़े में भीषण संघर्ष, अब तक 6 लोगों की मौत

फिलिस्तीनी में राष्ट्रपति के फतेह ग्रुप और इस्लामिक धड़े में 3 दिनों से भीषण संघर्ष चल रहा है। इसमें अब तक 6 लोगों की मौत हो गई है। हालांकि अंतरराष्ट्रीय मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक मरने वालों की संख्या इससे भी अधिकि है।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Jul 31, 2023 09:00 pm IST, Updated : Jul 31, 2023 09:00 pm IST
फिलिस्तीन में संघर्ष की तस्वीर- India TV Hindi
Image Source : AP फिलिस्तीन में संघर्ष की तस्वीर

फिलिस्तीन में राष्ट्रपति के समूह और इस्लामिक धड़े में खूनी संघर्ष का दौर थमने का नाम  नहीं ले रहा है। लेबनान स्थित फलस्तीनियों के शिविर में सोमवार को लगातार तीसरे दिन फिलस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास के फतेह समूह और इस्लामिक धड़े के सदस्यों के बीच संघर्ष जारी रहा। लेबनानी सेना के प्रवक्ता ने कहा कि इन-अल-हिलवेह शिविर में हुई झड़पों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 6 हो गई है, लेकिन कुछ खबरों में यह संख्या और अधिक बताई गई है।

कर्नल फदी अबू ईद ने बताया कि शिविर के बाहर तैनात दो सैनिक भी मामूली रूप से घायल हुए हैं। शिविर के संचालन निकाय के तौर पर काम करने वाली समिति के सदस्य अदनान रिफाई ने कहा कि लेबनानी पक्षकारों और कुछ फिलस्तीनी धड़ों ने संघर्ष विराम की कोशिश की, इसके बावजूद ‘‘अबतक शिविर में गोलाबारी नहीं रुकी है।’’ शिविर के बाहर बनी जांच चौकी पर लेबनानी सेना के जवान तैनात हैं, लेकिन वे शिविर में दाखिल नहीं हुए हैं। शिविर पर फलस्तीनी धड़ों का नियंत्रण है।

इसलिए छिड़ा संघर्ष

एक फिलस्तीनी ने बताया कि झड़प रविवार को तब शुरू हुई, जब इस्लामी चरमपंथियों ने फतेह समूह से संबंध रखने वाले फिलस्तीनी सेना के जनरल अबू अशरफ अल अरमौशी एवं उनके साथ मौजूद तीन लोगों हत्या कर दी गई थी। ये हत्याएं उस वक्त हुई थीं, जब वे पार्किंग में टहल रहे थे। अज्ञात बंदूकधारी ने शनिवार को चरमपंथी महमूद खलील की हत्या करने की कोशिश की थी, लेकिन गोली लगने से उसके एक साथी की मौत हो गई। बाद में रविवार को फिलस्तीनी धड़ों ने संयुक्त बयान में कहा कि लेबनानी शिया अमल आंदोलन और चरमपंथी हिजबुल्लाह समूह की मध्यस्थता में सैडन शहर में हुई बैठक में संघर्ष विराम पर सहमति बन गई है, लेकिन यह कायम नहीं रही। (एपी)

यह भी पढ़ें

इस देश में सेना ने कर दिया तख्तापलट, अफ्रीकी देशों ने कहा-एक हफ्ते में राष्ट्रपति को बहाल नहीं किया तो...

Russia-Ukraine War:रूसी मिसाइल हमले से फिर कांपा कीव, यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के गृहनगर पर बरसे गोले

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement