Wednesday, July 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. ईरान से जंग के बीच गाजा में इजरायली सेना ने बरामद किए 3 बंधकों के शव, पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने किया ये ट्वीट

ईरान से जंग के बीच गाजा में इजरायली सेना ने बरामद किए 3 बंधकों के शव, पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने किया ये ट्वीट

ईरान से जंग के बीच गाजा में इजरायली सेना ने 3 बंधकों के शव बरामद किए हैं। पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने एक पोस्ट में कहा-जब तक सभी बंधकों को जिंदा या मुर्दा वापस नहीं ला लेते, तब तक चैन से नहीं बैठेंगे।

Written By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Jun 22, 2025 16:40 IST, Updated : Jun 25, 2025 15:03 IST
गाजा से बरामद किए गए इन बंधकों के शव (फाइल फोटो)
Image Source : X@IDF गाजा से बरामद किए गए इन बंधकों के शव (फाइल फोटो)

गाजाः ईरान से छिड़ी जंग के बीच  इजराइली सेना ने गाजा में बंधक बनाए गए तीन लोगों के शव बरामद किए हैं। सेना के अनुसार मारे गए बंधकों की पहचान जोनाथन समेरानो (21) ओफ्रा केडर (70) और शे लेविंसन (19) के रूप में हुई है। योनातन समेरानो के पिता कोबी समेरानो ने फेसबुक पर एक ‘पोस्ट’ में कहा कि उनके बेटे की सात अक्टूबर, 2023 को हमास के हमले के दौरान मौत हो गई थी, जिसके बाद उसके शव को गाजा ले जाया गया था।

शिनबेट और आईडीएफ के अभियान में मिली सफलता

इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने लिखा, "गाज़ा पट्टी में शिन बेट (Shin Bet) और आईडीएफ (IDF) द्वारा चलाए गए एक संयुक्त अभियान में, हमारे तीन अगवा किए गए नागरिकों के शव वापस इज़रायल लाए गए, जिन्हें क्रूर आतंकवादी संगठन हमास ने बंधक बना लिया था। जोनाथन समेरानो, सार्जेंट शाय लेविंसन और ओफरा केडर जिन्हें 7 अक्टूबर 2023 को अगवा कर लिया गया और उनकी निर्ममता से हत्या कर दी गई। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे। मैं और मेरी पत्नी पूरे इज़रायल के नागरिकों के साथ मिलकर इन प्रिय परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएँ व्यक्त करते हैं और उनके इस अपार दुःख में सहभागी हैं। "

बंधकों को वापस लाने तक चैन से नहीं बैठेंगे

नेतन्याहू ने आगे लिखा, इस सफल अभियान के लिए मैं हमारे कमांडरों और सैनिकों के साहस और संकल्प का धन्यवाद करता हूं।

बंधकों को वापस लाने का अभियान लगातार जारी है और यह ईरान के खिलाफ चल रहे संघर्ष के साथ-साथ आगे बढ़ रहा है। हम तब तक चैन से नहीं बैठेंगे जब तक हम अपने सभी बंदियों को—चाहे जीवित हों या मृत—वापस घर नहीं ले आते।"

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement