Monday, December 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. फ्रांस जाते समय पाकिस्तान में घुस गया पीएम मोदी का विमान, 46 मिनट तक इस्लामाबाद में मचा रहा हड़कंप

फ्रांस जाते समय पाकिस्तान में घुस गया पीएम मोदी का विमान, 46 मिनट तक इस्लामाबाद में मचा रहा हड़कंप

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विमान फ्रांस जाते समय करीब 46 मिनट तक पाकिस्तान में रहा। इससे पाकिस्तानी अधिकारियों में हड़कंप मच गया। साल 2019 में पीएम मोदी द्वारा जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद पाकिस्तान ने अपने हवाई क्षेत्र को प्रतिबंधित कर दिया था। हालांकि कुछ महीनों पहले बैन हटा लिया गया है।

Written By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Feb 12, 2025 12:47 pm IST, Updated : Feb 12, 2025 01:07 pm IST
पीएम मोदी का प्लेन।- India TV Hindi
Image Source : X@NARENDRAMODI पीएम मोदी का प्लेन।

इस्लामाबादः नई दिल्ली से फ्रांस की उड़ान भरने के दौरान रास्ते में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विमान पाकिस्तान में घुस गया। करीब 46 मिनट तक पीएम मोदी का विमान पाकिस्तान के एयरो स्पेस में रहा। इससे इस्लामाबाद में हड़कंप मच गया। पाकिस्तान के एआरवाई न्यूज ने यह जानकारी दी है। एआरवाई न्यूज ने नागरिक उड्डयन स्रोतों का हवाला देते हुए बताया कि भारतीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के विमान ने नई दिल्ली से पेरिस की यात्रा के दौरान पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल किया।

रिपोर्ट के अनुसार पीएम नरेंद्र मोदी का विमान "इंडिया 1" शेखपुरा, हफीजाबाद, चकवाल और कोहाट से पाकिस्तानी क्षेत्र में प्रवेश किया और 46 मिनट तक पाकिस्तान की सीमा में रहा। घटनाक्रम से जुड़े सूत्रों ने आगे कहा कि अफगान हवाई क्षेत्र बंद होने के कारण भारतीय पीएम के विमान को अनुमति दी गई थी। यह पहली बार नहीं है कि भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी के विमान ने पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल किया हो। पिछले साल अगस्त में मोदी के विमान ने पोलैंड से दिल्ली की यात्रा के दौरान पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र का भी उपयोग किया था।

रात 11 बजे पाकिस्तान में घुसा पीएम मोदी का विमान

नई दिल्ली से उड़ान भरने के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विमान रात करीब 11 बजे पाकिस्तानी सीमा में दाखिल हुआ और 46 मिनट तक देश की सीमा में रहा। इससे पहले नरेंद्र मोदी ने जब यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की से मिलने के लिए कीव के रास्ते में पोलिश राजधानी वारसॉ का दौरा किया था, तब भी उनका विमान पाकिस्तान से गुजरा था। पाकिस्तान ने नागरिक उड़ानों के लिए सभी हवाई क्षेत्र प्रतिबंध मार्च 2019 में हटा दिए और अपने क्षेत्र पर एक महत्वपूर्ण पारगमन हवाई गलियारे को फिर से खोल दिया। 

 

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement