Wednesday, December 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. पाकिस्तान ने PoK को उसके हाल पर छोड़ा, शहबाज शरीफ ने बजट में की 16 प्रतिशत की कटौती

पाकिस्तान ने PoK को उसके हाल पर छोड़ा, शहबाज शरीफ ने बजट में की 16 प्रतिशत की कटौती

पाकिस्तान के आर्थिक हालात के बारे में सबको पता है। पाकिस्तान पाई-पाई के लिए मोहताज है। शहबाज सरकार ने PoK के बजट में कटौती कर कंगाली की हालत में उसे छोड़ दिया है।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : Jun 06, 2025 12:01 pm IST, Updated : Jun 06, 2025 12:12 pm IST
पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ

एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कश्मीर में विकास की नई कहानी लिख रहे हैं। जम्मू-कश्मीर विकास की नई उड़ान भर रहा है। दूसरी ओर पाकिस्तान बर्बादी की ओर बढ़ रहा है। पाकिस्तान ने अपनी कंगाली की हालत में PoK को उसके हाल पर छोड़ दिया है। 

जानिए पिछले साल कितने अरब का बजट हुआ था पेश?

शहबाज शरीफ की सरकार ने PoK के बजट में 16 फीसदी कटौती की है। पिछले साल 75 अरब पाकिस्तानी रुपये का बजट पेश किया था। इस साल यानी 2025 में 63 अरब रुपये का बजट पेश होगा।

पाकिस्तान ने इस कटौती का बताया कारण

पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, शहबाज शरीफ सरकार ने इस कटौती का कारण अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की शर्तों को बताया है, क्योंकि IMF ने पाकिस्तान को 7 अरब डॉलर के कर्ज के लिए सख्त शर्तें लगाई हैं। इसके बावजूद, पाकिस्तान ने चीन की परियोजनाओं के लिए बजट में अच्छी-खासी राशि आवंटित की है।

भारत में कश्मीर विकास की नई रफ्तार पकड़ रहा

एक तरफ जहां पाकिस्तान पैसे-पैसे को मोहताज है। उसे PoK के बजट में कटौती करनी पड़ रही है। वहीं, कश्मीर विकास की नई रफ्तार पकड़ रहा है। इसका प्रमाण जम्मू-कश्मीर को आज पीएम मोदी की सौगात है।

चिनाब ब्रिज और अंजी ब्रिज का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी

पीएम मोदी जम्मू-कश्मीर को 46 हजार करोड़ की सौगात देंगे। वो दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल की शुरुआत करने वाले हैं। पीएम मोदी चिनाब ब्रिज और अंजी ब्रिज की शुरुआत करेंगे। साथ ही कटरा से श्रीनगर के लिए शुरू होने जा रही वंदे भारत को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement