Tuesday, January 20, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. नरेंद्र मोदी और टेरेसा मे के बीच हुई द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा

नरेंद्र मोदी और टेरेसा मे के बीच हुई द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अपने ब्रिटिश समकक्ष टेरेसा मे से मुलाकात कर अपने द्विपक्षीय संबंधों की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने ब्रिटेन के यूरोपीय संघ (ईयू) से बाहर निकलने के बाद के द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की।

Edited by: India TV News Desk
Published : Apr 18, 2018 05:53 pm IST, Updated : Apr 18, 2018 05:53 pm IST
 Discuss on bilateral relations between Narendra Modi and...- India TV Hindi
 Discuss on bilateral relations between Narendra Modi and Theresa May

लंदन: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अपने ब्रिटिश समकक्ष टेरेसा मे से मुलाकात कर अपने द्विपक्षीय संबंधों की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने ब्रिटेन के यूरोपीय संघ (ईयू) से बाहर निकलने के बाद के द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की। भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने 10, डाउनिंग स्ट्रीट में बैठक के बाद ट्वीट किया, "दोनों नेताओं ने ब्रेक्सिट के बाद अपने द्विपक्षीय संबंधों को पुनर्परिभाषित करने व नई ऊर्जा भरने के लिए व्यापक स्तर पर वार्ता की।" (इस्लामिक स्टेट से संबंध रखने वाले 300 लोगों को इराक ने दी मौत की सजा )

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूरोप के तीन देशों की यात्रा के दूसरे चरण में स्वीडन से यहां मंगलवार रात पहुंचे। इसके बाद प्रधानमंत्री जर्मनी भी जाएंगे। ब्रिटेन के विदेश मंत्री बोरिस जॉन्सन ने हवाईअड्डे पर प्रधानमंत्री मोदी की अगवानी की। प्रधानमंत्री मोदी का नवंबर 2015 के दौरे के बाद यह ब्रिटेन का दूसरा आधिकारिक दौरा है। मे ने सत्ता संभालने के बाद ईयू के बाहर अपने पहले दौरे में नवंबर 2016 में भारत का दौरा किया।

प्रधानमंत्री मोदी को बुधवार देर शाम तक कई कार्यक्रमों में भाग लेना है। इसमें भारतीय व ब्रिटेन के मुख्यकार्यकारी अधिकारियों की बैठक व प्रवासियों के साथ एक बातचीत का कार्यक्रम शामिल है। भारतीय नेता इस साल यहां होने वाले राष्ट्रमंडल राष्ट्रों के प्रमुखों की बैठक (सीएचओजीएम) में 19-20 अप्रैल को भाग लेंगे।

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Europe से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें विदेश

Advertisement
Advertisement
Advertisement