Friday, December 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. भारत से लौटने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी को बताया महान नेता और जेंटलमैन

भारत से लौटने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी को बताया महान नेता और जेंटलमैन

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि भारत के साथ अमेरिका के संबंध अभी बहुत खास हैं और एशियाई देश की उनकी पहली यात्रा के दौरान द्विपक्षीय संबंधों में काफी प्रगति की गई।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : Feb 27, 2020 12:51 pm IST, Updated : Feb 27, 2020 12:51 pm IST
भारत से लौटने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी को बताया महान नेता और जेंटलमैन- India TV Hindi
भारत से लौटने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी को बताया महान नेता और जेंटलमैन

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि भारत के साथ अमेरिका के संबंध अभी बहुत खास हैं और एशियाई देश की उनकी पहली यात्रा के दौरान द्विपक्षीय संबंधों में काफी प्रगति की गई। ट्रंप ने बुधवार को भारत से लौटने के बाद यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘वह (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) सज्जन व्यक्ति, महान नेता हैं। यह अद्भुत देश है।’’ 

Related Stories

राष्ट्रपति ट्रंप 24 से 25 फरवरी को भारत यात्रा पर गए थे। उनके साथ प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप, बेटी इवांका ट्रंप, दामाद जारेड कुश्नर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रॉबर्ट ओ’ब्रायन समेत उनके प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी आए थे। 

ट्रंप ने कहा, ‘‘हमसे बहुत-बहुत अच्छा व्यवहार किया गया और हमें बहुत मजा आया। संबंधों के लिहाज से काफी प्रगति हुई -भारत के साथ हमारा रिश्ता अभी बहुत खास है।’’ ट्रंप ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘हम भारत के साथ काफी व्यापार करने जा रहे हैं, वे अमेरिका को अरबों डॉलर भेज रहे हैं।’’ 

भारत से लौटने के बाद इवांका ने गर्मजोशी से भरी मेहमाननवाजी के लिए मोदी का आभार जताया। उन्होंने कहा, ‘‘हम आपके खूबसूरत देश गए और अमेरिका तथा भारत की ताकत तथा एकता का जश्न मनाया। अपनी यात्रा के दौरान हमने मानवीय रचनात्मकता की स्मारकीय उपलब्धियां देखी।’’ प्रथम महिला मेलानिया ने आगरा में ताज महल में ट्रंप के साथ खिंचवाई दो तस्वीरें ट्वीट की।

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement