Monday, December 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. सीरियाई हमलों को रोकने के लिए अमेरिका ने डाला रूस पर दबाव कहा, अपने प्रभाव का इस्तेमाल करे

सीरियाई हमलों को रोकने के लिए अमेरिका ने डाला रूस पर दबाव कहा, अपने प्रभाव का इस्तेमाल करे

अमेरिका ने आज रूस पर दबाव बनाया कि सीरिया में विद्रोहियों के कब्जे वाले पूर्वी घोउटा क्षेत्र में हमलों को तत्काल पूरी तरह रोकने के लिए वह अपने प्रभाव का इस्तेमाल करे।

Edited by: India TV News Desk
Published : Feb 27, 2018 11:21 am IST, Updated : Feb 27, 2018 11:21 am IST
हीथर नोर्ट- India TV Hindi
हीथर नोर्ट

वाशिंगटन: अमेरिका ने आज रूस पर दबाव बनाया कि सीरिया में विद्रोहियों के कब्जे वाले पूर्वी घोउटा क्षेत्र में हमलों को तत्काल पूरी तरह रोकने के लिए वह अपने प्रभाव का इस्तेमाल करे। विदेश विभाग की प्रवक्ता हीथर नोर्ट ने ट्वीट किया, ‘‘संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की ओर से संघर्ष विराम के अनुरोध के बावजूद सीरिया शासन, उसके रूसी तथा ईरानी समर्थक पूर्वी घोउटा पर लगातार हमले कर रहे हैं। यह दमिश्क का एक घनी आबादी वाला उपनगर है। ’’ (फ्लोरिडा हमले के बाद बोले ट्रंप, बच्चों को बचाने के लिए निहत्था भी चला जाता )

उन्होंने लिखा, ‘‘ शासन का दावा है कि वह आतंकियों से लड़ रहा है लेकिन इसके बजाए वह हवाईहमलों, तोपों, रॉकेटों और जमीनी हमलों से हजारों आम नागरिकों को आतंकित कर रहे हैं। शासन क्लोरिन गैस का इस्तेमाल कर रहा है जिससे आम आबादी की तकलीफ और गहरा गई है।’’

इसमें उन्होंने लिखा कि रूस चाहे तो अपने प्रभाव का इस्तेमाल करके इसे रोक सकता है। नोर्ट ने कहा,‘‘ अमेरिका आक्रमणकारी अभियानों पर तुरंत रोक की मांग करता है। ’’

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement