Friday, December 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात कर सकते हैं डोनाल्ड ट्रंप, दक्षिण कोरिया भी जाने की कर रहे तैयारी: रिपोर्ट

चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात कर सकते हैं डोनाल्ड ट्रंप, दक्षिण कोरिया भी जाने की कर रहे तैयारी: रिपोर्ट

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को लेकर रिपोर्ट्स में बड़ी खबर सामने आई है। ट्रंप और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मुलाकात हो सकती है। इसके अलावा ट्रंप दक्षिण कोरिया भी जाने की तैयारी कर रहे हैं।

Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : Sep 07, 2025 07:17 am IST, Updated : Sep 07, 2025 07:17 am IST
Donald Trump, Xi Jinping- India TV Hindi
Image Source : AP शी जिनपिंग और डोनाल्ड ट्रंप

वाशिंगटन: चीन में हुई SCO समिट में भारत-रूस और चीन के शीर्ष नेताओं की मुलाकात के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कुछ बदले-बदले से दिख रहे हैं। इस बीच खबर आई है कि डोनाल्ड ट्रंप अक्टूबर में दक्षिण कोरिया जा रहे हैं और यहां वह चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से ये जानकारी सामने आई है।

क्या है पूरा मामला?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके शीर्ष सलाहकार इस साल अक्टूबर के अंत में एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग (APEC) शिखर सम्मेलन के लिए दक्षिण कोरिया जाने की तैयारी कर रहे हैं। इस शिखर सम्मेलन में शी जिनपिंग के साथ द्विपक्षीय बैठक के लिए गंभीर चर्चाएं चल रही हैं, लेकिन अभी तक कोई ठोस योजना नहीं बनी है। 

ANI ने CNN के हवाले से बताया कि शनिवार (स्थानीय अमेरिकी समय) को ट्रंप प्रशासन के अधिकारियों के हवाले से बताया गया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति और उनके शीर्ष सलाहकार एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग के व्यापार मंत्रियों की बैठक की तैयारी कर रहे हैं। अक्टूबर के अंत और नवंबर की शुरुआत में ग्योंगजू में होने वाले इस शिखर सम्मेलन को ट्रंप के लिए चीनी नेता शी जिनपिंग से मिलने के एक महत्वपूर्ण अवसर के रूप में देखा जा रहा है।

शी ने ट्रंप और उनकी पत्नी को चीन आने का न्योता दिया था

बताया गया है कि पिछले महीने एक फोन कॉल में शी ने ट्रंप और उनकी पत्नी को चीन आने का न्योता दिया था, और अमेरिकी राष्ट्रपति ने भी इस पर सहमति जताई थी, हालांकि अभी कोई तारीख तय नहीं हुई है। हालांकि विवरण अभी तय किए जा रहे हैं, यह स्पष्ट नहीं है कि राष्ट्रपति अपनी यात्रा में अन्य पड़ाव भी जोड़ेंगे या नहीं। 

अधिकारियों ने बताया कि प्रशासन इस यात्रा को राष्ट्रपति के लिए अमेरिका में अतिरिक्त आर्थिक निवेश हासिल करने के एक अवसर के रूप में भी देख रहा है। व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने सीएनएन को बताया, "दक्षिण कोरिया की यात्रा पर चर्चा चल रही है, जो आर्थिक सहयोग पर केंद्रित होगी।"

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement