Saturday, April 20, 2024
Advertisement

बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या 1.56 लाख के पार पहुंची, अब तक 808 लोगों की मौत

बिहार में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 1,56,866 तक पहुंच गई है। बिहार में शनिवार (12 सितंबर) को पिछले 24 घंटे में 1,421 नए मामले सामने आए। 

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: September 12, 2020 20:26 IST
Bihar Patna Coronavirus- India TV Hindi
Image Source : PTI Bihar Patna Coronavirus

पटना। बिहार में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 1,56,866 तक पहुंच गई है। बिहार में शनिवार (12 सितंबर) को पिछले 24 घंटे में 1,421 नए मामले सामने आए। राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 11 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 808 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। बिहार स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को जारी रिपोर्ट में कहा है कि राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 1,421 नए मामले सामने आए जबकि 1700 रिकवरी दर्ज की गई। राज्य में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 1,56,866 पहुंच गई है, जिसमें 14,899 सक्रिय मामले, 1,41,158 रिकवरी और 808 मौतें शामिल हैं। 

पिछले 24 घंटों के दौरान 1,700 संक्रमित स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। राज्य में अब तक 1,41,158 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं। बिहार राज्य में कोरोना संक्रमित लोगों का रिकवरी रेट 89.99 फीसदी पहुंच गया है। पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 1,05,930 नमूनों की जांच हुई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 11 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है।

पटना जिला अभी भी कोरोना के मामलों के लिहाज से पहले स्थान पर बना हुआ है। पटना जिले में शनिवार को 205 मामले सामने आए हैं, जबकि अररिया में 62, पूर्वी चंपारण में 50, गोपालंगज में 47, कटिहार में 51, मधुबनी में 53, मुजफ्फरपुर में 67, पूर्णिया में 60, सहरसा में 43 और सारण में 35 संक्रमितों की पहचान हुई है

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement