Saturday, April 27, 2024
Advertisement

बिहार में COVID 19 के 1,555 नये मामले; एक दिन में रिकॉर्ड 1.76 लाख जांच हुईं

बिहार में कोरोना वायरस के 1,555 नए मामलों का पता चलने के बाद संक्रमण के कुल मामले 1,68,541 हो गये, जबकि राज्य में एक दिन में रिकॉर्ड 1.76 लाख नमूनों की जांच हुई।

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: September 21, 2020 8:44 IST
covid 19- India TV Hindi
Image Source : PTI प्रतीकात्मक तस्वीर

पटना: बिहार में कोरोना वायरस के 1,555 नए मामलों का पता चलने के बाद संक्रमण के कुल मामले 1,68,541 हो गये, जबकि राज्य में एक दिन में रिकॉर्ड 1.76 लाख नमूनों की जांच हुई। स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को बुलेटिन में यह जानकारी दी। बुलेटिन में कहा गया कि पिछले 24 घंटों में संक्रमण के कारण तीन मौतें हुईं। पटना, बेगूसराय और समस्तीपुर जिलों में एक-एक मौत हुई है। मृतकों की संख्या 864 हो गई। 

बुलेटिन में कहा गया कि कोविड-19 से 1,487 मरीज ठीक हुए और अब तक ठीक होने वाले लोगों की संख्या 1,54,443 है। बिहार में मरीजों के ठीक होने की दर अभी 91. 63 प्रतिशत है। वर्तमान में राज्य में 13,234 मरीजों का इलाज चल रहा है। पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के लिए 1,76,511 नमूनों की जांच की गई, जिससे राज्य में अब तक हुई जांचों की संख्या 57 लाख से अधिक हो गई है। 

बुलेटिन में कहा गया है कि 1,555 नए मामलों में पटना जिले से 209, मुजफ्फरपुर से 101, सुपौल से 93 और पूर्वी चंपारण और पूर्णिया से 73-73 मामले आए हैं। इस बीच, मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन और रक्षा अनुसंधान विकास संगठन (डीआरडीओ) ने लोगों से आग्रह किया कि वे हाल ही में रक्षा एजेंसी द्वारा स्थापित कोविड-19 अस्पताल में अपना इलाज कराएं। जिला प्रशासन के एक बयान में कहा गया है कि मुजफ्फरपुर शहर में डीआरडीओ द्वारा निर्मित 500 बिस्तरों वाले अस्पताल ने 7 सितंबर से काम करना शुरू कर दिया था, लेकिन अब तक केवल 70 मरीजों को ही भर्ती किया गया है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement