Friday, January 09, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. VIDEO: 'आए हम बाराती' की धुन बजाते हुए बैंड बाजा लेकर मर्डर के आरोपियों के घर पहुंची पुलिस, गांव वाले भी चौंक गए

VIDEO: 'आए हम बाराती' की धुन बजाते हुए बैंड बाजा लेकर मर्डर के आरोपियों के घर पहुंची पुलिस, गांव वाले भी चौंक गए

हाजीपुर में पुलिस ने अनोखे अंदाज में हत्या के आरोपियों के घर नोटिस चस्पा किया। पुलिस की टीम बैंड बाजा लेकर 'आए हम बाराती' की धुन गांव में पहुंची।

Edited By: Vinay Trivedi
Published : Jan 08, 2026 11:45 am IST, Updated : Jan 08, 2026 12:05 pm IST
Hajipur Bihar police action- India TV Hindi
Image Source : REPORTERS INPUT अनोखे अंदाज में बैंड बाजे के साथ आरोपी के घर पहुंची बिहार पुलिस।

हाजीपुर: बिहार के हाजीपुर में पुलिसा का जुदा अंदाज दिखा। यहां के वैशाली थाना इलाके में 20 नवंबर को सोना व्यापारी हिमांशु कुमार की हत्या हो गई थी। अब इस मर्डर केस के मामले में फरार चल रहे नामजद अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस ने कड़ा रुख अपनाया और उनके घर के बाहर नोटिस चिपकाने की कार्रवाई की। बैंड बाजे के साथ नोटिस चस्पा करने पहुंची पुलिस को देखने के लिए ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।

बैंड बाजे के साथ नोटिस देने पहुंची पुलिस

बता दें कि जब पुलिस की टीम, बैंड-बाजे के साथ गांव में दाखिल हुई तो इस दौरान 'आए हम बाराती' की धुन पर बैंड बजाया गया, जो पूरे अभियान के आकर्षण का केंद्र बना रहा। सबसे पहले पुलिस टीम ने हिमांशु हत्याकांड में फरार चल रहे 3 नामजद अभियुक्तों के घरों पर नोटिस चिपकाया।

एक ही गांव के रहने वाले हैं तीनों आरोपी

पुलिस ने जिन अभियुक्तों के खिलाफ यह कार्रवाई की, उनमें थाना क्षेत्र के नारायणपुर दुमदुमा गांव निवासी आकांशु कुमार, राहुल कुमार और गोलू कुमार उर्फ जिज्ञाशु शामिल हैं। ये तीनों एक ही गांव के रहने वाले हैं। दरअसल, पुलिस ने यह कार्रवाई कांड संख्या 831/25 के तहत की गई।

पुलिस ने दी कुर्की की चेतावनी

साथ ही, पुलिस ने मुनादी के माध्यम से फरार अभियुक्तों को जल्द आत्मसमर्पण करने की चेतावनी दी, नहीं तो कुर्की जब्ती जैसी सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस वालों ने साफ कहा कि सरेंडर नहीं करेंगे तो आरोपी के घर पर कुर्की की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने ये बात पूरे गांव में बता दी है।

पीट-पीटकर की थी हिमांशु की हत्या

गौरतलब है कि इस तरह का बैंड-बाजे के साथ नोटिस चिपकाने का अभियान, इस इलाके में पहली बार देखा गया, जिससे साफ है कि पुलिस अब इस हत्याकांड में किसी भी सूरत में ढिलाई बरतने के मूड में नहीं है। जान लें कि देर रात घर लौटते वक्त आधा दर्जन से ज्यादा हमलावरों ने पीट-पीटकर हिमांशु की हत्या कर दी थी।

(इनपुट- राजा बाबू)

ये भी पढ़ें- 

सीएम नीतीश ने जिस डॉक्टर नुसरत परवीन का खींचा था हिजाब, उसने ज्वाइन कर ली नौकरी, मचा था बवाल

पद संभालने के दो दिन बाद इस्तीफा! BSSC अध्यक्ष आलोक राज के फैसले ने सबको चौंकाया, क्या रही वजह?

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। बिहार से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement