Friday, December 26, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. पटना: थार से पुलिसकर्मियों को कुचलने की कोशिश करने वाला साहिल गिरफ्तार, पुलिस ने गाड़ी भी जब्त की

पटना: थार से पुलिसकर्मियों को कुचलने की कोशिश करने वाला साहिल गिरफ्तार, पुलिस ने गाड़ी भी जब्त की

आरोपी को पुलिसकर्मियों ने चेकिंग के लिए रोका था, लेकिन उसने पुलिस के सामने आते ही गाड़ी तेज कर दी थी। पुलिसकर्मियों ने किसी तरह गाड़ी के सामने से हटकर खुद को बचाया था। अब आरोपी साहिल को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Reported By : Nitish Chandra Edited By : Shakti Singh Published : Jun 27, 2025 12:58 pm IST, Updated : Jun 27, 2025 12:58 pm IST
Patna Thar- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV पुलिसकर्मियों को कुचने की कोशिश करता थार चालक (बाएं), ट्रैफिक पुलिसकर्मी (दाएं)

बिहार के पटना में पुलिसकर्मियों को थार से कुचलने की कोशिश करने वाले साहिल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी साहिल ने मंगलवार को पुलिसकर्मियों पर कार चढ़ाने की कोशिश की थी। हालांकि, इस घटना में पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए थे। घटना का वीडियो भी सामने आया था, जिसमें कार साफ नजर आ रही थी। कार नंबर के जरिए आरोपी की पहचान की गई और अगले दिन पुलिसकर्मियों ने उसे गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही थार गाड़ी को भी जब्त कर लिया गया है।

चेकिंग देख भागा था साहिल

घटना मंगलवार दोपहर करीब एक बजे की है। यहां पुलिसकर्मी एक चौराहे पर चेकिंग कर रहे थे। पुलिसकर्मियों ने जब चेकिंग के लिए एक थार गाड़ी को रोका तो ड्राइवर ने पहले कार धीमी की, लेकिन बाद में उसकी स्पीड बढ़ा दी और मौके से भाग निकला। जब कार चालक ने स्पीड बढ़ाई तब पुलिसकर्मी उसकी कार के आगे थे। पुलिसकर्मियों ने किसी तरह भागकर खुद को बचाया। एक महिला कॉन्सटेबल गाड़ी के ठीक सामने आ गई थी, लेकिन वह भी किसी तरह कार की चपेट में आने से बच गई। इसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की है।

सीसीटीवी में कैद हुई घटना

आरोपी थार चालक के भागने के बाद पुलिसकर्मियों ने मोबाइल फोन से गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नंबर की फोटो खींचने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो पाए। थार लेकर उसका ड्राइवर गर्दनीबाग की ओर भाग गया। इस बात की जानकारी ट्रैफिक के अधिकारियों के पास पहुंची और उन्होंने तुरंत ही कंट्रोल रूम से मैसेज फ्लैश कराया कि काले रंग की थार गर्दनीबाग की तरफ जा रही है। इसके बाद गर्दनीबाग, सचिवालय, जक्कनपुर और कोतवाली थाने की पुलिस ने घेराबंदी की, लेकिन थार चालक अपनी गाड़ी लेकर भागने में सफल रहा। हालांकि, पुलिसकर्मियों को कुचलने की कोशिश करते हुए काले रंग की थार सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। यहीं से थार ड्राइवर के बारे में जानकारी मिली और पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस पर पहले भी हो चुके हैं हमले

पटना में खाकी पर ऐसा हमला पहली बार नहीं हुआ है। करीब दो हफ्ते पहले भी पटना में ही एक एसयूवी सवार ने पुलिसवालों को रौंद डाला था। वारदात में एक महिला पुलिसकर्मी की मौत हो गई थी। वहीं, एक बार फिर थार सवार ने ट्रैफिक पुलिसकर्मियों पर कार चढ़ाने की कोशिश की। हांलाकि वो बाल-बाल बच गए।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement