Sunday, December 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिज़नेस
  3. बढ़ी ग्रीस की मुश्किल, दो सालों में GDP का दो गुना हो जाएगा कर्ज

बढ़ी ग्रीस की मुश्किल, दो सालों में GDP का दो गुना हो जाएगा कर्ज

वाशिंगटन: ग्रीस में सकल घरेलू उत्पादन (जीडीपी) के मुकाबले ऋण का अनुपात अगले दो सालों में 200 प्रतिशत तक हो सकता है। अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने पिछले रविवार हुई बैठक से पहले यूरोपीय नेताओं

IANS
Published : Jul 15, 2015 04:40 pm IST, Updated : Jul 15, 2015 04:42 pm IST
बढ़ी ग्रीस की मुश्किल,...- India TV Hindi
बढ़ी ग्रीस की मुश्किल, दो सालों में GDP का दो गुना हो जाएगा कर्ज

वाशिंगटन: ग्रीस में सकल घरेलू उत्पादन (जीडीपी) के मुकाबले ऋण का अनुपात अगले दो सालों में 200 प्रतिशत तक हो सकता है। अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने पिछले रविवार हुई बैठक से पहले यूरोपीय नेताओं को इसके बारे में आगाह किया था। फाइनेंशियल टाइम्स की मंगलवार की रपट के अनुसार, आईएमएफ ने ऋण दाताओं को भेजे गए ज्ञापन में कहा, "यूरोपीय देश ग्रीस के लिए जितना कर्ज माफ करने पर विचार कर रहे हैं, उन्हें इससे कही ज्यादा पैमाने पर कर्ज माफ करने की जरूरत होगी।"

जर्मनी सहित यूरोपीय देशों ने कर्ज कटौती का विरोध किया है और उनका कहना है कि ऋण दाताओं और ग्रीस के बीच सोमवार को हुए समझौते में ऋण माफी शामिल नहीं है।

इस समझौते के तहत एथेंस को मितव्ययिता अपनानी होगी, जो कि पहले से ही बढ़ती गरीबी और बेरोजगारी से जूझ रहा है।

आईएमएफ ने फाइनेंशियल टाइम्स के आलेख पर एफे के पूछे गए सवाल का जवाब नहीं दिया।

आईएमएफ की तरफ से इससे दो सप्ताह पहले प्रकाशित एक दस्तावेज में कहा गया था कि 2017 में एथेंस के जीडीपी के मुकाबले कर्ज का अनुपात 177 फीसदी हो जाएगा।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिज़नेस सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement