Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. छत्तीसगढ़
  3. छत्तीसगढ़ में AAP का बिखरा कुनबा, प्रदेश अध्यक्ष सहित कई नेताओं ने छोड़ी पार्टी

छत्तीसगढ़ में AAP का बिखरा कुनबा, प्रदेश अध्यक्ष सहित कई नेताओं ने छोड़ी पार्टी

छत्तीसगढ़ में 'आप' के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा, मैं सरकारी नौकरी में था। मैं समाज के लिए कुछ करना चाहता था, इसलिए आम आदमी पार्टी में शामिल हो गया।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Jan 16, 2024 23:46 IST, Updated : Jan 16, 2024 23:46 IST
प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi
Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE प्रतीकात्मक फोटो

छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी यानी AAP के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। हुपेंडी ने कहा कि उन्होंने शीर्ष नेतृत्व के रुखे व्यवहार से परेशान होकर इस्तीफा दिया है। हुपेंडी ने बताया कि उन्होंने पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है और उनके साथ प्रदेश के कुछ अन्य पदाधिकारियों ने भी पार्टी छोड़ दी है। उन्होंने कहा कि मेरे साथ छह-सात अन्य पदाधिकारियों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। हुपेंडी ने कहा कि मैं सरकारी नौकरी में था। मैं समाज के लिए कुछ करना चाहता था, इसलिए आम आदमी पार्टी में शामिल हो गया। यह पार्टी मुझे बेहतर लगी और दिल्ली में जो काम कर रहे थे, उससे मैं प्रभावित था। 

"राज्य में पार्टी का संगठन कमजोर था, लेकिन..."

उन्होंने कहा, ''राज्य में पार्टी का संगठन कमजोर था, लेकिन मैं इसमें आया और मैंने अच्छा काम किया, जिससे संगठन बढ़ा। जब यहां 2023 में विधानसभा चुनाव हुए तब हमलोगों ने 90 सीट पर चुनाव लड़ने की घोषणा की थी, लेकिन पार्टी पूरी सीट पर नहीं लड़ी। हम कहते रह गए। मैं प्रदेश अध्यक्ष हूं, तो कम से कम मुझे बता देते कि पार्टी सभी सीट पर क्यों चुनाव नहीं लड़ रही है। जब हम शीर्ष नेतृत्व को फोन करते थे तब वे फोन उठाते नहीं थे। चुनाव में प्रत्याशियों को टिकट दे दिए गए थे, लेकिन कोई सहयोग नहीं मिल रहा था। इससे कार्यकर्ता और उम्मीदवार परेशान थे। यदि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का ऐसा रुख रहेगा तब हम छत्तीसगढ़ को कैसे बदलेंगे। हम काम करना चाहते हैं, लेकिन ऐसे में काम करना कठिन है, इसलिए मैंने इस्तीफा दे दिया।''

अन्य दल में शामिल होने पर क्या बोले कोमल हुपेंडी?

जब उनसे पूछा गया कि क्या वह अन्य राजनीतिक दल में शामिल होने पर विचार कर रहे हैं तब उन्होंने कहा, ''इस संबंध में मैंने अभी कोई विचार नहीं किया है। कुछ समय बाद मैं इस पर विचार करूंगा।'' राज्य में पिछले वर्ष विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 54 सीट पर चुनाव लड़ा था और पार्टी के सभी उम्मीदवार भारी अंतर से चुनाव हार गए थे। इस विधानसभा चुनाव में 'आप' को 0.93 प्रतिशत वोट मिले। इससे पहले 2018 के चुनाव में 'आप' ने 85 सीट पर चुनाव लड़ा था और उसे 0.87 फीसदी मत प्राप्त हुए थे।

छत्तीसगढ़ चुनाव में 'आप' को मिली करारी हार

छत्तीसगढ़ में 2018 और 2023 के चुनावों में पार्टी के सभी उम्मीदवार जमानत नहीं बचा पाए। आप की राज्य इकाई के प्रमुख रहे कोमल हुपेंडी ने 2023 के चुनाव में 15,255 वोट हासिल किए थे। भानुप्रतापपुर सीट से लगातार दूसरी बार हार का सामना करते हुए वह तीसरे स्थान पर रहे। इस चुनाव में बीजेपी ने 54 सीट जीतकर पांच साल बाद सत्ता में वापसी की है और विष्णु देव साय के नेतृत्व में सरकार का गठन किया है। राज्य में कांग्रेस को 35 सीट मिलीं और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने एक सीट पर जीत हासिल की है। 

चंडीगढ़ मेयर चुनाव से पहले AAP-कांग्रेस-बीजेपी के बीच जमकर हंगामा, देखें VIDEO

VIDEO: पहले दिलवाई 20 लाख की जीत, फिर 30 लाख का लगाया चूना, घोड़ा रेस के खेल का हुआ भंडाफोड़

ये हैं दुनिया की टॉप-10 यूनिवर्सिटीज, जान लें 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें छत्तीसगढ़ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement