Sunday, December 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. 'मेरी शर्ट उतारी और घुटनों पर बैठा दिया, पीने के लिए थूक कर दिया पानी', केरल में रैगिंग का एक और मामला

'मेरी शर्ट उतारी और घुटनों पर बैठा दिया, पीने के लिए थूक कर दिया पानी', केरल में रैगिंग का एक और मामला

केरल में एक छात्र ने अपने सीनियर छात्रों पर रैगिंग का आरोप लगाया है। उसने बताया कि उसके साथ मारपीट की गई और प्रताड़ित किया गया।

Edited By: Amar Deep
Published : Feb 18, 2025 06:55 pm IST, Updated : Feb 18, 2025 06:55 pm IST
केरल के कॉलेज में रैगिंग का मामला।- India TV Hindi
Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE केरल के कॉलेज में रैगिंग का मामला।

तिरुवनंतपुरम: केरल के एक कॉलेज में रैगिंग का ताजा मामला सामने आया है। यहां तिरुवनंतपुरम में एक सरकारी कॉलेज के छात्र ने रैगिंग का आरोप लगाते हुए दावा किया कि उसके सीनियर्स ने उसकी बेरहमी से पिटाई की। कार्यावत्तोम सरकारी कॉलेज में फर्स्ट ईयर के बायोटेक्नोलॉजी के छात्र ने बताया कि 11 फरवरी को परिसर में सात सीनियर छात्रों के एक ग्रुप ने उसकी पिटाई की, उत्पीड़न किया और धमकी दी। बता दें कि कोट्टायम के एक सरकारी नर्सिंग कॉलेज में एक जूनियर छात्र का क्रूर तरीके से शारीरिक उत्पीड़न का मामला केरल में व्यापक जन आक्रोश का मुद्दा बना हुआ है। इसके बाद अब रैगिंग से जुड़ा एक और मामला सामने आया है।

कपड़े उतार कर की मारपीट

छात्र ने बताया कि उसने मारपीट के दिन ही पुलिस और कॉलेज प्रशासन से शिकायत की थी। पीड़ित ने मंगलवार को बताया, “यह घटना उस समय हुई जब मैं और मेरा दोस्त कैंपस से गुजर रहे थे। तभी सीनियर छात्रों के एक ग्रुप ने हमें रोक लिया और मुझे पीटना शुरू कर दिया। मेरा दोस्त किसी तरह वहां से भाग निकला और प्राधानाचार्य को इसकी जानकारी दी।” पीड़ित छात्र ने सीनियर छात्रों पर लाठियों और बेल्ट से पीटने का आरोप लगाया। आगे उसने बताया, “इसके बाद मुझे यूनिट रूम में ले जाया गया और वहां बंद कर दिया गया। मेरी शर्ट उतार दी गई और उन्होंने मुझे घुटनों के बल बैठा दिया। जब मैंने पीने के लिए पानी मांगा, तो उनमें से एक ने आधा गिलास पानी में थूका और मुझे दे दिया।” पीड़ित ने यह भी आरोप लगाया कि सीनियर छात्रों ने उसे धमकी दी कि अगर उसने इस घटना के बारे में किसी को बताया तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। उसने बताया कि आरोपी छात्रों ने उसे अपने दोस्त के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के लिए भी मजबूर किया। 

पुलिस ने दर्ज किया केस

वहीं कझाकुट्टम थाने के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने 11 फरवरी को बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत इस घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया है। इसमें दंगा, गलत तरीके से बंधक बनाना आदि शामिल हैं। उन्होंने बताया, “केरल रैगिंग निषेध अधिनियम 1998 के प्रावधानों के अनुसार, पुलिस ने कॉलेज के यूनिट प्रमुख (प्रधानाचार्य) से अनुरोध किया है कि वे शिकायत के अनुसार संस्थान में कोई रैगिंग हुई है या नहीं, इसकी जांच करके हमें रिपोर्ट सौंपें।” प्रधानाचार्य ने सोमवार को इस संबंध में एक रिपोर्ट दी, जिसमें छात्र की शिकायत में उल्लेखित मुद्दे सही होने की पुष्टि की गई। अधिकारी ने बताया, “जैसे ही हमें रिपोर्ट मिली, हमने मामले में रैगिंग की धाराएं भी जोड़ दीं।” उन्होंने बताया कि घटना के संबंध में एक रिपोर्ट जल्द ही अदालत को सौंपी जाएगी और कार्रवाई की जाएगी। (इनपुट- पीटीआई)

यह भी पढ़ें- 

प्रयागराज से आ रही ट्रेन में लगी आग, त्रिवेणी एक्सप्रेस में धुआं देख यात्रियों में मचा हड़कंप

सत्येंद्र जैन की बढ़ी मुश्किलें! राष्ट्रपति ने दी केस चलाने की इजाजत, जानें पूरा मामला

Latest Crime News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें क्राइम सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement