Friday, January 23, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. MP: कुएं में मिला मशहूर क्लब के मैनेजर का शव, जांच से सामने आएगा सच

MP: कुएं में मिला मशहूर क्लब के मैनेजर का शव, जांच से सामने आएगा सच

दिनेश कुमार व्यास बुधवार को क्लब गए थे, लेकिन रात को घर नहीं लौटे। आज सुबह जब उनके परिवार के सदस्य उनसे संपर्क नहीं कर पाए, तो उन्होंने क्लब के कर्मचारियों से पूछताछ की।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Nov 28, 2024 08:30 pm IST, Updated : Nov 28, 2024 08:37 pm IST
प्रतीकात्मक तस्वीर- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO प्रतीकात्मक तस्वीर

मध्य प्रदेश के शाजापुर में एक मशहूर क्लब के प्रबंधक का शव गुरुवार सुबह क्लब के परिसर में स्थित कुएं से मिला। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान 72 वर्षीय दिनेश कुमार व्यास के रूप में हुई है, जो जीवाजी क्लब के मैनेजर थे। पुलिस ने शव कुएं से निकलवा पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है।

CCTV में क्लब में प्रवेश करते दिखे मैनेजर

कोतवाली पुलिस थाने के प्रभारी संतोष वाघेला ने बताया, "व्यास बुधवार को क्लब गए थे, लेकिन रात को घर नहीं लौटे। आज सुबह जब उनके परिवार के सदस्य उनसे संपर्क नहीं कर पाए, तो उन्होंने क्लब के कर्मचारियों से पूछताछ की।” वाघेला ने बताया कि तलाशी शुरू की गई और कर्मचारियों ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसमें वह क्लब में प्रवेश करते हुए दिख रहे हैं, लेकिन बाहर जाते हुए नहीं देख रहे हैं। कर्मचारियों ने आखिरकार क्लब के परिसर में स्थित एक कुएं में उनका शव देखा।

उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वाघेला ने कहा कि व्यास की मौत के हालात अभी स्पष्ट नहीं हैं और इसकी जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें-

दिल दहलाने वाली हत्या: कसाई का काम करने वाले ने 'लिव इन पार्टनर' को ही 40 टुकड़ों में काटा

Latest Crime News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। क्राइम से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement