Friday, January 16, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. फिर जहरीली हुई दिल्ली की हवा, ग्रेप-3 की पाबंदियां लागू, नहीं कर सकेंगे ये काम

फिर जहरीली हुई दिल्ली की हवा, ग्रेप-3 की पाबंदियां लागू, नहीं कर सकेंगे ये काम

तेज हवा के कारण दिल्ली की हवा साफ हुई थी। इस वजह से ग्रैप के नियमों में छूट दी गई थी। हालांकि, तेज हवाएं बंद होने के बाद दोबारा वायु प्रदूषण बेहद खराब स्तर पर पहुंच गया है। ऐसे में ग्रैप तीन के नियम लागू कर दिए गए हैं।

Edited By: India TV News Desk
Published : Jan 16, 2026 06:18 pm IST, Updated : Jan 16, 2026 06:36 pm IST
Delhi Air- India TV Hindi
Image Source : PTI दिल्ली की हवा फिर बेहद खराब स्तर पर पहुंच गई है

दिल्ली की हवा बेहद खराब स्तर पर पहुंचने के बाद दिल्ली एनसीआर में सीएक्यूएम ने ग्रेप-3 की पाबंदियां लागू कर दी हैं। सीएक्यूएम की तरफ से बताया गया कि एयर क्वालिटी के आने वाले दिनों में 'गंभीर' होने की आशंका के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (दिल्ली-एनसीआर) में ‘चरणबद्ध प्रतिक्रिया कार्य योजना’ (ग्रैप) के तीसरे चरण के प्रतिबंध लागू किए गए हैं। दिल्ली एनसीआर से ग्रैप-3 के प्रतिबंध इस महीने की शुरुआत में हटाए गए थे, क्योंकि यहां की हवा थोड़ी साफ हुई थी। इससे पहले दिसंबर में दिल्ली की हवा बेहद जहरीली हो गई थी। इससे ग्रैप-4 के उपाय लागू किए गए थे। इसके बाद हवा साफ हुई और धीरे-धीरे ग्रैप के प्रतिबंध हटाए गए।

(ग्रैप) के तीसरे चरण के तहत सख्त प्रतिबंध शनिवार को लागू किए, जिनमें पांचवी कक्षा तक के विद्यालयों में पढ़ाई ‘हाइब्रिड मोड’ में कराया जाना और निर्माण एवं विध्वंस कार्यों पर प्रतिबंध लगाया जाना शामिल हैं। आयोग ने यह कदम मौसम की प्रतिकूल परिस्थितियों के बीच प्रदूषण स्तर में काफी बढ़ोतरी होने के बीच उठाया है।

इन कामों पर लगेगी रोक

तीसरे चरण के प्रतिबंधों में गैर-जरूरी निर्माण, विध्वंस कार्य, पत्थर तोड़ने और खनन गतिविधियों पर रोक शामिल है। दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर में बीएस तीन के पेट्रोल संचालित और बीएस चार के डीजल संचालित चार पहिया वाहनों पर भी प्रतिबंध लागू किया गया है। इसमें दिल्ली में डीजल से संचालित पुराने मालवाहक वाहनों पर प्रतिबंध भी शामिल है, जबकि पांचवी कक्षा तक के विद्यालयों में ‘हाइब्रिड मोड’ (ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों) में पढ़ाई कराई जाएगी और दिल्ली-एनसीआर में कार्यालय 50 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ काम कर सकते हैं।

दिल्ली सरकार कर रही कई उपाय

दिल्ली सरकार वायु प्रदूषण कम करने के लिए लगातार उपाय कर रही है। गुरुवार को इंडिया के कॉन्क्लेव 'पॉल्यूशन का सॉल्यूसन' में सीएम रेखा गुप्ता ने बताया कि उनकी सरकार प्रदूषण कम करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। इसका असर आने वाले समय में दिखेगा। फरवरी 2025 में दिल्ली के सीएम की शपथ लेने वाली रेखा गुप्ता ने वादा किया कि उनके कार्यकाल में ही दिल्ली के तीनों कचरे के पहाड़ खत्म कर दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें-

Video: दिल्ली में पुलिस ने फिल्मी अंदाज में चोरों को पकड़ा, बीच सड़क में पकड़म-पकड़ाई का CCTV वीडियो आया सामने

दिल्ली में महिलाओं के खिलाफ अपराध का ग्राफ हुआ कम, 4 सालों में 12% की गिरावट; आंकड़े आए सामने

 

 

 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। दिल्ली से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement