Wednesday, January 14, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली के अस्पतालों में मरीजों को नहीं देख रहे डॉक्टर? मनीष सिसोदिया ने दिया जवाब

दिल्ली के अस्पतालों में मरीजों को नहीं देख रहे डॉक्टर? मनीष सिसोदिया ने दिया जवाब

उन्होंने लोगों से कहा कि  पैनिक न करें, कोविड के समय में सारे डॉक्टर बहुत मेहनत कर रहे हैं, अपनी जान पर खेलकर काम कर रहे हैं।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : Apr 20, 2021 12:39 pm IST, Updated : Apr 20, 2021 12:39 pm IST
Are doctors not attending coronavirus patients in delhi manish sisodia replies दिल्ली के अस्पतालों म- India TV Hindi
Image Source : PTI दिल्ली के अस्पतालों में मरीजों को नहीं देख रहे डॉक्टर? मनीष सिसोदिया ने दिया जवाब

नई दिल्ली. देश की राजधानी नई दिल्ली में कोरोना संक्रमण लगातार तेज गति से फैलता जा रहा है, जिस वजह से अस्पतालों में बुरा हाल है। कई मरीजों और उनके परिजनों ने अस्पताल प्रबंधनों पर आरोप लगाया है कि उन्हें देखने के लिए डॉक्टर नहीं आ रहे हैं। हालांकि इस आरोप पर जवाब दिया दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने। उन्होंने कहा कि डॉक्टर पीपीई किट में डाक्टर जाते हैं और उनकी पहचान नहीं होती, अटेंडेंट या रोगी को लगता है कि यह कोई जनरल कर्मचारी होगा। 

मनीष सिसोदिया ने डिजिटल माध्यम से पीसी करते हुए लोगों से कहा कि जिस अस्पताल में बेड हैं उसी में जाएं। इधर उधर न भागें, अन्यथा लाइने लगेंगी और अस्पताल पर भी दबाव बढ़ता है। अगर कोई अस्पताल अपने बेड्स की गलत जानकारी देगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने लोगों से कहा कि  पैनिक न करें, कोविड के समय में सारे डॉक्टर बहुत मेहनत कर रहे हैं, अपनी जान पर खेलकर काम कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, " मैं जब अस्पताल जाता हूं तो अटेंडेंट कहते हैं कि कई दिनों से डॉक्टर ने नहीं देखा, कई रोगियों ने भी कहा, लेकिन डॉक्टर पीपीई किट में डाक्टर जाते हैं और उनकी पहचान नहीं होती, अटेंडेंट या रोगी को लगता है कि यह कोई जनरल कर्मचारी होगा। अभी डॉक्टर आ रहे हैं राऊंड भे ले रहे हैं लेकिन पीपीई किट में होने की वजह से पता नहीं चल पा रहा है कि डॉक्टर था या नहीं।"

मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली सरकार ने बेड्स की संख्या को 6000 से बढ़ाकर 19000 कर दिया है। अगले हफ्ते 2700 अतिरिक्त बेड्स और जुड़ने जा रहे हैं।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। दिल्ली से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement