दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआई) के टर्मिनल तीन पर फूड कोर्ट के पास एक एस्केलेटर के रबर वाले हिस्से में बृहस्पतिवार को मामूली आग लग गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। दिल्ली पुलिस ने एक बयान में कहा कि आग पर शीघ्र ही काबू पा लिया गया। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (आईजीआई) उषा रंगनानी ने बताया कि आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। बता दें कि इससे पहले कलकत्ता उच्च न्यायालय के निकट एक इमारत में बृहस्पतिवार को आग लग गई थी। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बहुमंजिला इमारत में एक खाली पड़ी लिफ्ट के पास जमा कचरे में दोपहर करीब 1 बजकर 55 मिनट पर आग लगी। उन्होंने कहा कि आग बुझाने के लिए दमकल की चार गाड़ियों को लगाया गया और घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।
शाहीन बाग में लगी थी आग
इसके अलावा बीते दिनों दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में आग लगने का मामला सामने आया था। यहां शाहीन बाग इलाके के एक खाली प्लॉट में आग लग गई। आग लगने के बाद से दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची। हालांकि आग पर कुछ ही देर में काबू पा लिया गया। इसके अलावा दिल्ली के ही वजीराबाद इलाके में भी पुलिस मालखाने में रविवार को आग लग गई थी। इस घटना में 150 से अधिक वाहन जलकर राख हो गए। दरअसल, पूरा मामला दिल्ली के शाहीन बाग इलाके का था। यहां शाहीन बाग इलाके के एक खाली प्लॉट में रविवार की शाम को अचानक आग लग गई।
पुलिस मालखाना में भी लगी थी आग
आग लगने की वजह से इलाके में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई। सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग की लपटें इतनी भयावह थीं कि दूर से ही इन्हें देखा जा सकता था। ऐसे ही एक अन्य मामले में रविवार को ही उत्तर-पूर्वी दिल्ली के वजीराबाद इलाके में स्थित एक पुलिस 'मालखाना' में आग गई गई। इस घटना में 150 से अधिक वाहन जल गए। पुलिस ने बताया कि आग तड़के करीब 4:30 बजे लगी और इस बारे में सूचना मिलने पर दमकल विभाग की कुल सात गाड़ियां मौके पर पहुंची। पुलिस ने बताया कि आग पर सुबह छह बजकर 20 मिनट तक काबू पा लिया गया।