Thursday, January 22, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. MCD Election:AAP ने बीजेपी पर हमले किए तेज़, विरोध में लगाए कई जगह बैनर

MCD Election:AAP ने बीजेपी पर हमले किए तेज़, विरोध में लगाए कई जगह बैनर

दिल्ली नगर निगम चुनाव की तारिखों के ऐलान का पेंच अभी तक फसा हुआ है। चुनाव तारिख के ऐलान में हो रही देरी को लेकर आम आदमी पार्टी बीजेपी के ऊपर हमलावर है। दिल्ली में आप पार्टी के एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने आरोप लगाया है कि एक साजिश के तहत बीजेपी इन चुनाव को टालने की हरसंभव कोशिशों में जुटी हुई है। उन्होने कहा कि बीजेपी को हार को डर सता रहा है। आपको बता दें एमसीडी के एकीकरण को लेकर चुनाव की तारिखों नही हो सका है।

Edited by: Praney Sharma @praneysharma
Published : Mar 17, 2022 01:38 pm IST, Updated : Mar 17, 2022 01:38 pm IST
बीजेपी के खिलाफ लगाए...- India TV Hindi
Image Source : TWITTER बीजेपी के खिलाफ लगाए बैनर 

Highlights

  • निगम चुनाव की तारिखों के ऐलान में हुई देरी
  • 'आप' का आरोप बीजेपी चुनाव आयोग पर बना रही है दबाव
  • दिल्ली में बीजेपी के खिलाफ आप ने लगाए बैनर

नई दिल्ली : दिल्ली में होने वाले एमसीडी चुनाव को लेकर राजनीति पूरी तरह से गर्म है। दिल्ली में सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी का आरोप है कि बीजेपी को निगम चुनाव में हार का डर सता रहा है,यही वजह है कि वो चुनाव आयोग को डरा धमकाकर नगर निगम चुनाव को टालने की कोशशि में जुटी हुई है। दिल्ली में आज कई प्रमुख चौराहों पर आप पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी के खिलाफ बैनर लगाए हैं। इन बैनर में बीजेपी पर आरोप लगाया गया है कि वो हार के डर से चुनाव को रद्द करा रही है। आप एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने ट्वीट करके इन तस्वीरों को शेयर किया है। उन्होने बीजेपी पर हमला करते हुए लिखा है कि ‘दिल्ली की जनता को बीजेपी ने खूब लूटा है,अब दिल्लीवालें बीजेपी को सबक सिखाने के लिए तैयार बैठे हैं’

निगम में जनता देगी केजरीवाल को मौका

दुर्गेश पाठक ने आरोप लगाया है कि बीजेपी ने पिछले 15 सालों में नगर निगम में सिर्फ भ्रष्टाचार किया है। जनता पूरी तरह से बीजेपी से त्रस्त आ चुकी है और अब उसने पूरी तरह परिवर्तन का मन बना लिया है। उन्होने कहा कि इतने साल सत्ता पर काबिज रहने के बाद भी बीजेपी को हार का डर सता रहा है। दुर्गेश पाठक ने कहा कि जनता ने इस बार एमसीडी में भी केजरीवाल को देखना चाहती है लेकिन बीजेपी चुनाव टाल कर अपनी हार से बचने की असफल कोशिशों में लगी है।

बीजेपी मुख्यालय का किया था घेराव

इसी मुद्दे को लेकर आप पार्टी के नेता और कार्यकर्ता बीजेपी मुख्यालय का घेराव भी कर चुकें हैं।  आप पार्टी ने आरोप लगा है कि चुनाव को टालने का फैसला अलोकतांत्रिक है और  जब तक चुनाव की तारिखों का ऐलान नही हो जाता वो बीजेपी के खिलाफ प्रदर्शन जारी रखेंगे। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी इस मुद्दे को लेकर पीएम मोदी से जल्द से जल्द चुनाव कराने की अपील की है   

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। दिल्ली से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement