Wednesday, January 21, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. देश के इन हिस्सों में आज बंद रहेंगे सभी स्कूल, सामने आई ये बड़ी वजह

देश के इन हिस्सों में आज बंद रहेंगे सभी स्कूल, सामने आई ये बड़ी वजह

भारी बारिश की चेतावनी के कारण पुडुचेरी और तमिलनाडु के जिलों में आज सभी सरकारी और सरकारी मदद वाले स्कूल और प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे।

Written By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : Dec 03, 2025 06:39 am IST, Updated : Dec 03, 2025 06:48 am IST
सांकेतिक तस्वीर- India TV Hindi
Image Source : CANVA सांकेतिक तस्वीर

देश के दक्षिणी हिस्सों में चक्रवाती तूफान दित्वा के कारण तमिलनाडु और पुडुचेरी के कई हिस्सों में भारी बारिश हो रही है। आज भी भारिश बारिश के लिए अलर्ट जारी किया गया है। इसकी वजह से तमिलनाडु और पुडुचेरी के कई जिलों में आज सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे। दोनों राज्यों के शिक्षा मंत्रियों ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। 

पुडुचेरी में सभी स्कूल बंद रहेंगे

पुडुचेरी के शिक्षा मंत्री ए. नामचिवायम ने बताया कि राज्य में सभी सरकारी और सरकारी मदद वाले स्कूल और प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे। उन्होंने कहा कि भारी बारिश की चेतावनी की वजह से सरकार ने आज स्कूल बंद करने का फैसला किया है। 

तमिलनाडु के इन जिलों में बंद रहेंगे स्कूल

वहीं, तमिलनाडु के चेन्नई में स्कूल 3 दिसंबर को बंद रहेंगे। भारतीय मौसम विभाग ने राज्य के लिए कई येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किए हैं और बुधवार को तमिलनाडु में बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी है। बारिश के अलर्ट के कारण चेन्नई, तिरुवल्लूर और कांचीपुरम में सुबह से भारी बारिश जारी रहने के कारण एहतियात के तौर पर स्कूल बंद रहेंगे।

इन जगहों पर भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने चेन्नई, कुड्डालोर, कांचीपुरम और तंजावुर समेत कई जिलों में गरज और बिजली कड़कने के साथ भारी बारिश का अनुमान लगाया है। बुधवार को कोयंबटूर, मदुरै, थेनी, तिरुप्पुर और नीलगिरी में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। 

भारी बारिश के कारण चेन्नई, चेंगलपेट और कांचीपुरम के कई हिस्सों में पानी भर गया। रेवेन्यू मिनिस्टर KKSSR रामचंद्रन ने कहा कि भारी बारिश के बाद कई एकड़ फसलें बर्बाद हो गईं। बारिश से जुड़ी घटनाओं में 1,601 मकानों को नुकसान पहुंचा और चार लोगों की मौत हो गई। ग्रेटर चेन्नई कॉर्पोरेशन ने बारिश से जुड़े काम करने के लिए अधिकारियों समेत करीब 22,000 लोगों को तैनात किया है। 

 

Latest Education News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। एजुकेशन से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement