Sunday, May 19, 2024
Advertisement

जामिया कोविड-19 संक्रमण से जान गंवाने वाले कर्मचारियों के परिवारों को जल्द वित्तीय लाभ मुहैया कराएगा

जामिया मिल्लिया इस्लामिया (जेएमआई) कोविड-19 के कारण जान गंवाने वाले कर्मचारियों के परिवारों को जल्द से जल्द वित्तीय लाभ मुहैया कराएगा। दिल्ली में अप्रैल से ही कोविड-19 की लहर में तेजी से मामले बढ़ने के कारण कई अस्पतालों में बेड और चिकित्सीय ऑक्सीजन की कमी हो गई

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: May 11, 2021 16:06 IST
Families of employees who lost their lives to Jamia...- India TV Hindi
Image Source : FILE Families of employees who lost their lives to Jamia Covid-19 infection soon provide financial benefits

जामिया मिल्लिया इस्लामिया (जेएमआई) कोविड-19 के कारण जान गंवाने वाले कर्मचारियों के परिवारों को जल्द से जल्द वित्तीय लाभ मुहैया कराएगा। दिल्ली में अप्रैल से ही कोविड-19 की लहर में तेजी से मामले बढ़ने के कारण कई अस्पतालों में बेड और चिकित्सीय ऑक्सीजन की कमी हो गई। राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को पिछले चार हफ्ते में सबसे कम संक्रमण के 12,651 नए मामले आए वहीं 319 और लोगों की मौत हो गई।

जेएमआई के मुताबिक संक्रमण के कारण प्रोफेसर और गैर शिक्षण कर्मचारियों समेत उसके 20 से ज्यादा कर्मचारियों की मौत हुई है। विश्वविद्यालय ने संबंधित कार्यालयों से दिवंगत कर्मचारियों के परिवारों को वैध कानूनी लाभ मुहैया कराने के लिए कहा है।

विश्वविद्यालय ने कहा है कि जेएमआई की कुलपति प्रोफेसर नजमा अख्तर के निर्देश पर रजिस्ट्रार ने सभी विभागों/कार्यालयों के प्रमुखों से दिवंगत कर्मचारियों से जुड़े कागजात, अन्य विवरण भेजने को कहा है ताकि जल्द से जल्द आवश्यक कदम उठाए जाएं।

 विश्वविद्यालय ने कहा कि संबंधित कार्यालयों को प्राथमिकता के आधार पर फाइलों का निष्पादन करने को कहा है ताकि दिवंगत कर्मचारियों के परिवारों को जल्द से जल्द फायदा मिले।

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement