नौकरी की खोज कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर है। टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड ने इंजीनियर ट्रेनी (सिविल, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रुमेंटेशन) पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट thdc.co.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। नोटिफिकेशन में दिए गए विवरण के मुताबिक इस भर्ती के लिए उम्मीदवार 29 मार्च तक अप्लाई कर दें, जो कि इसके लिए लास्ट डेट है।
टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड भर्ती 2024 रिक्ति विवरण
यह भर्ती अभियान 100 इंजीनियर प्रशिक्षु (सिविल, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रुमेंटेशन पदों को भरने के लिए आयोजित किया गया है।
टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड भर्ती 2024 आयु सीमा
अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों की मेक्सिम एज 30 वर्ष होनी चाहिए।
टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड भर्ती 2024 आवेदन शुल्क
अप्लाई करने वाले सामान्य/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी (एनसीएल) श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये है। वहीं, एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/भूतपूर्व सैनिक/विभागीय उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं है।
टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड भर्ती 2024: जानिए आवेदन कैसे करें
- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट thdc.co.in पर जाएं।
- इसके बाद होमपेज पर जॉब अपॉच्र्युनिटीज पर क्लिक करें।
- इसके बाद अप्लाई लिंक पर क्लिक करें
- इसके बाद आवेदन पत्र भरें
- फिर सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें
- इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें
- आखिरी में भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंट ले लें।
Direct link- recruitment.thdcil.in/gate/Recruitment/Printing/DisplayUploadedFormates?JobCode=RQBOAEcALQBDAFYATAAsAEUATgBHAC0ATQBFAEMALABFAE4ARwAtAEUATABDACwARQBOAEcALQBFAEwAQwBOAA%3D%3D&JobAdv=QQBkAHYALQAwADIALwAyADAAMgA0AA%3D%3D
ये भी पढ़ें- किस IIT में बीटेक के लिए सबसे कम सीटें हैं?