अगर आप नौकरी की तलाश में हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। हिमाचल प्रदेश में जूनियर ऑफिस असिस्टेंट पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जिन इच्छुक व योग्य उम्मीदवारों को इस भर्ती के लिए आवेदन करना है वे सभी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवार 27 फरवरी 2026 तक ही आवेदन कर सकते हैं, जोकि इसके लिए लास्ट डेट है। नीचे बताए गए स्टेप्स के जरिए भी उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र भरकर जमा कर सकते हैं।
कैसे करें आवेदन
- सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद पहले खुद को पंजीकृत करना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवारों को अपना आवेदन पत्र भरना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवार उसे सबमिट कर दें।
- फॉर्म को सबमिट करने के पश्चात उम्मीदवार पुष्टिकरण पेज डाउनलोड कर लें।
- आखिरी में उम्मीदवार एक प्रिंटआउट ले लें।
कितने पदों पर होगी भर्ती?
इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 234 पदों को भरा जाएगा। इसमें अनारक्षित के लिए 84 पद, EWS के लिए 30 पद, ओबीसी के लिए 48 पद, अनुसूचित जाति के लिए 57 पद और अनुसूचित जनजाति के लिए 12 पद शामिल हैं।
क्या है आवेदन करने की एलिजिबिलिटी?
- आवेदन करने वाले उम्मीदवारो को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना आवश्यक है। ऑप्शनली, उम्मीतदवार 10वीं पास और साथ में आईटी/आईटीईएस में एक या दो साल का आईटीआई सर्टिफिकेट या कंप्यूटर इंजीनियरिंग में 3 साल का डिप्लोमा होल्डर भी अप्लाई कर सकते हैं।
- इसके उम्मीदवारों की अंग्रेजी में 30 शब्द प्रति मिनट और हिंदी में 25 शब्द प्रति मिनट टाइपिंग होनी चाहिए।
- आयु सीमा की बात करें तो बता दें कि आवेदन करने की मिनिमम आयु सीमा 18 वर्ष है और अधिकतम 45 वर्ष है। सरल भाषा में कहें तो आवेदनकर्ता की उम्र 18 से 45 के बीच होनी चाहिए।
- संबंधित विषय में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें-
Bank को हिंदी में क्या कहते हैं, जानते हैं आप? अधिकतर को नहीं होगा पता