Monday, April 29, 2024
Advertisement

UPPSC PCS मुख्य परीक्षा की तारीखें घोषित, यहां देखें पूरा शेड्यूल

UPPSC PCS 2023: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की तरफ से पीसीएस मुख्य परीक्षा 2023 के लिए विस्तृत कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है।

IndiaTV Hindi Desk Edited By: IndiaTV Hindi Desk
Published on: August 22, 2023 15:03 IST
सांकेतिक फोटो- India TV Hindi
Image Source : FILE सांकेतिक फोटो

UPPSC PCS 2023: यूपीपीएससी पीसीएस मुख्य परीक्षा 2023 में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए एक जरूरी खबर है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की तरफ से पीसीएस मुख्य परीक्षा 2023 के लिए विस्तृत कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है। शेड्यूल को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होंगे, वे सभी इसे आधिकारिकि वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर चेक व डाउनलोड कर सकते हैं। 

शेड्यूल के अनुसार, मुख्य परीक्षा 26 से 29 सितंबर, 2023 तक होगी और प्रत्येक परीक्षा के दिन दो शिफ्ट आयोजित होंगी। पहली सुबह 9:30 से दोपहर 12:30 बजे तक और दूसरी दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक। 

ये है विस्तृत कार्यक्रम:

26 सितम्बर, सोमवार

  • सुबह की शिफ्ट: सामान्य हिंदी 
  • दोपहर की शिफ्ट: निबंध

27 सितम्बर, मंगलवार

  • सुबह की शिफ्ट: सामान्य अध्ययन I
  • दोपहर की शिफ्ट: सामान्य अध्ययन II

28 सितम्बर, बुधवार

  • सुबह की पाली: सामान्य अध्ययन III
  • दोपहर की पाली: सामान्य अध्ययन IV

29 सितंबर, गुरुवार

  • सुबह की पाली: सामान्य अध्ययन V
  • दोपहर की पाली: सामान्य अध्ययन VI

आयोग की तरफ से यह भी कहा गया है कि अपरिहार्य परिस्थितियों में इस कार्यक्रम में संशोधन किया जा सकता है। उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स के जरिए शेड्यूल को देख व डाउनलोड कर सकते हैं। 

ऐसे करें चेक 

  • सबसे पहले आयोग की वेबसाइट uppsc.up.gov.in पर जाएं।
  • इसके बाद अब, नवीनतम समाचार टैब खोलें।
  • फिर पीसीएस मुख्य परीक्षा 2023 के लिए नोटिस खोलें।

ये भी पढ़ें: कैसे बनें सरकारी मास्टर, जानें यहां

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Sarkari Naukri News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement