अगर आपने अपनी 12वीं कक्षा की पढ़ाई कर ली है या 12वीं कक्षा में हैं और अपने करियर को मैनेजमेंट कोर्सेज की दिशा में आगे ले जाना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। अक्सर स्टूडेंट्स कॉलेज चूज करने के मामले में कन्फ्यूज होते हैं कि कौन सा कॉलेज टॉप रैंकिंग का है। फिर चाहे आप किसी भी फील्ड की पढाई करने के इच्छुक हों, इस दिक्कित का सामना अधिकतर स्टूडेंट्स को करते हैं। ऐसे में यदि आप अप भी टॉप मैनेजमेंट कॉलेज की तलाश में हैं तो ये खबर आपके लिए परफेक्ट साबित हो सकती है।
देश नंबर 1 मैनेजमेंट कॉलेज कौन सा है?
आज इस खबर के जरिए हम देश के टॉप 10 मैनेजमेंट कॉलेज के बारे में जानेंगे। सबसे पहले बता दें कि देश का नंबर 1 मैनेजमेंट कॉलेज, भारतीय प्रबंधन संस्थान अहमदाबाद है(NIRF Ranking 2025 के अनुसार)। यह संस्थान गुजरात के अहमदाबाद में स्थित है। बाकी टॉप 9 कॉलेजों के नाम आप सभी निम्नवत सूची में देख सकते हैं।
देश के टॉप 10 मैनेजमेंट कॉलेज
- आईआईएम अहमदाबाद(IIM Ahmedabad) (रैंक- 1)
- आईआईएम बैंगलोर(IIM Bangalore) (रैंक- 2)
- आईआईएम कोझिकोड(IIM Kozhikode) (रैंक- 3)
- आईआईटी दिल्ली(IIT Delhi) (रैंक- 4)
- आईआईएम लखनऊ(IIM Lucknow) (रैंक- 5)
- आईआईएम मुंबई(IIM Mumbai) (रैंक- 6)
- आईआईएम कलकत्ता(IIM Calcutta) (रैंक- 7)
- आईआईएम इंदौर(IIM Indore) (रैंक- 8)
- मैनेजमेंट डेवलेपमेंट कॉलेज (Management Development Institute, Gurugram) (रैंक- 9)
- एक्सएलआरआई, जमशेदपुर(XLRI, JAMSHEDPUR) ((रैंक- 10)
बता दें कि उक्त कॉलेज रैंकिंग NIRF Ranking 2024 के अनुसार बताई गईं हैं। उक्त लिस्ट में बताए गए संस्थानों में दाखिला लेना कोई आसान काम नहीं है, कैंडिडेट्स इसके लिए दिन रात कड़ी मेहनत करते हैं। ऐसे में यदि मैनेजमेंट फील्ड में अपने करियर को आगे बढ़ाकर करियर ग्राफ को एक अलग आयाम देना चाहते हैं तो उक्त लिस्ट आपके लिए बेहद काम आ सकती है।
ये भी पढ़ें- रेलवे अपरेंटिस भर्ती: 4000 से ज्यादा वैकेंसी, जान लें कब से शुरू होंगे आवेदन