Friday, April 19, 2024
Advertisement
bihar-vidhan-sabha-chunav-2020

बिहार विधानसभा चुनाव: BJP के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा- NDA के नेता को लेकर कोई विवाद नहीं

बिहार बीजेपी के अध्यक्ष संजय जायसवाल ने मंगलवार को कहा कि यदि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) राज्य की सत्ता में वापसी करता है तो नेतृत्व को लेकर गठबंधन में कोई विवाद नहीं है।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: November 10, 2020 18:35 IST
Sanjay Jaiswal, Nitish Kumar, , bihar election news, bihar election 2020 live, bihar poll results- India TV Hindi
Image Source : PTI FILE बिहार में सरकार बनाने के लिए किसी दल या गठबंधन को 122 सीटों की आवश्यकता होती है।

पटना: बिहार बीजेपी के अध्यक्ष संजय जायसवाल ने मंगलवार को कहा कि यदि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) राज्य की सत्ता में वापसी करता है तो नेतृत्व को लेकर गठबंधन में कोई विवाद नहीं है। बिहार विधानसभा चुनाव के मतगणना के रूझानों के अनुसार 243 सीटों में से एनडीए 123 सीटों पर आगे चल रहा है और बीजेपी अपनी सहयोगी जनता दल यूनाईटेड से बेहतर प्रदर्शन करती दिख रही है। बिहार में सरकार बनाने के लिए किसी दल या गठबंधन को 122 सीटों की आवश्यकता होती है।

‘लोगों को सच और झूठ का अंतर पता है’

यह पूछे जाने पर कि यदि NDA को बहुमत मिलता है तो क्या गठबंधन का नेतृत्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही करेंगे, इसके जवाब में जायसवाल ने कहा, ‘इस मामले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने चुनाव से बहुत पहले ही स्पष्ट कर दिया है।’ राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता और विपक्षी महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव का नाम लिए बगैर जायसवाल ने उन्हें आड़े हाथों लिया और कहा, ‘लोगों को सच और झूठ का अंतर पता है।’ 

‘नीतीश के नेतृत्व में बनेगी NDA सरकार’
इससे पहले, JDU ने विश्वास जताया कि राज्य में एक बार फिर NDA की सत्ता में वापसी होगी। JDU के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा, ‘मैं लंबे समय से कह रहा हूं कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में NDA की सरकार बनेगी। विपक्षी दल मतदाताओं को लुभाने के लिए भ्रामक प्रचार अभियान चला रहे थे।’

‘कोई कितना भी जीते, नीतीश ही CM’
यह पूछे जाने पर कि BJP चुनावों में JDU के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन करती दिख रही है तो क्या ऐसे में भी नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री बने रहेंगे, इसके जवाब में सिंह ने कहा, ‘जब BJP के ही शीर्ष नेताओं ने कहा है कि सीटें कितनी भी कोई जीते कुमार ही मुख्यमंत्री होंगे। इसके बाद स्पष्टीकरण के लिए कुछ रह नहीं जाता।’ उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी से लेकर भाजपा अध्यक्ष नड्डा तक कई बार सार्वजनिक मंचों से बोल चुके हैं कि नीतीश ही मुख्यमंत्री होंगे।

एनडीए और महागठबंधन में चल रही है कांटे की टक्कर
निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार, 243 सीटों में से NDA 124 सीटों पर आगे है जबकि विपक्षी महागठबंधन 111 सीटों पर बढ़त बनाये हुए है। मतगणना के रूझानों के मुताबिक सत्तारूढ़ राजग बहुमत के आंकड़े को हासिल करता दिख रहा है। भाजपा 73 सीटों पर आगे चल रही है जबकि सहयोगी जदयू 43 सीट, हिंदुस्तान अवाम मोर्चा एक सीट और विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) पार्टी 5 सीटों पर बढ़त बनाये हुए है। महागठबंधन से राजद 74 सीटों पर आगे है जबकि कांग्रेस 20 सीट, माकपा 3, भाकपा-माले 12 और भाकपा 2 सीटों पर पर आगे है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bihar Vidhan Sabha Chunav 2020 News in Hindi के लिए क्लिक करें चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement