कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव (West Bengal Assembly Election) के लिए ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने हबीबपुर विधानसभा सीट के लिए घोषित अपने प्रत्याशी को बदल दिया है। पहले इस सीट से सरला मुर्मू (Sarla Murmu) को टिकट दिया गया था लेकिन अब TMC ने उनका टिकट काट दिया है और उनकी जगह प्रदीप बास्के (Pradeep Baske) को नया प्रत्याशी घोषित किया है। ऐसी अटकलें थी सरला मुर्मू भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो सकती हैं। हालांकि TMC ने टिकट काटने की वजह सरला मुर्मू का खराब स्वास्थ्य बताया है।
ऐसी संभावना है कि टिकट कटने से नारा सरला मुर्मू आज भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकती हैं। हबीबपुर विधानसभा सीट के लिए सातवें चरण में मतदान होगा जिसके लिए 31 मार्च को अधिसूचना जारी होगी और 26 अप्रैल को मतदान होना है। पश्चिम बंगाल में कुल 8 चरणों में मतदान होगा।
राज्य की 294 विधानसभा सीटों में से तृणमूल कांग्रेस ने 291 सीटों के लिए प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी खुद नंदीग्राम विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने जा रही हैं जहां पर उनका मुकाबला भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी शुभेंदु अधिकारी के साथ होगा।
पश्चिम बंगाल में पहले चरण के लिए 27 मार्च, दूसरे चरण के लिए 1 अप्रैल, तीसरे चरण के लिए 6 अप्रैल, चौथे चरण के लिए 10 अप्रैल, पांचवें चरण के लिए 17 अप्रैल, छठे के लिए 22 अप्रैल, सातवें के लिए 26 अप्रैल और आठवें चरण के लिए 29 अप्रैल को मतदान होना है। पश्चिम बंगाल सहित 5 राज्यों में होने वाले चुनाव के लिए मतगणना 2 मई को होने जा रही है।