Tuesday, May 14, 2024
Advertisement

खरगे ने PM मोदी पर दिया आपत्तिजनक बयान, फिर दी सफाई, BJP ने बोला जोरदार हमला

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी 'जहरीले सांप' की तरह है, आप सोचेंगे कि यह जहर है या नहीं।

Vineet Kumar Singh Edited By: Vineet Kumar Singh @JournoVineet
Updated on: April 27, 2023 17:41 IST
Mallikarjun Kharge, Mallikarjun Kharge Poisonous Snake, Mallikarjun Kharge Karnataka- India TV Hindi
Image Source : FILE कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे।

बेंगलुरु: कर्नाटक विधानसभा चुनावों के लिए चुनाव प्रचार करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर एक आपत्तिजनक बयान दे दिया। खरगे ने कालाबुरागी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा पीएम मोदी की तुलना एक ‘जहरीले सांप’ से की और कहा कि जो भी जहर को चखेगा उसकी मौत हो जाएगी। भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस अध्यक्ष की इस टिप्पणी पर जोरदार पलटवार किया और कहा कि जहर खरगे के मन में है और उनका यह बयान उनकी हताशा दिखा रहा है।

‘आप इसे चखेंगे, तो आपकी मौत हो जाएगी’

खरगे ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी 'जहरीले सांप' की तरह है, आप सोचेंगे कि यह जहर है या नहीं। यदि आप इसे चखेंगे, तो आपकी मौत हो जाएगी...।’ बयान पर विवाद बढ़ते ही खरगे ने इस पर सफाई भी दे डाली। उन्होंने कहा कि मैंने सिर्फ इतना कहा कि BJP एक जहरीले सांप की तरह है, अगर आपने उसे छुआ तो आप मर जाएंगे। खरगे ने कहा, ‘मैंने उनके (पीएम मोदी) बारे में कुछ नहीं कहा। मैंने पहले भी कहा है कि मैं किसी व्यक्ति के खिलाफ कोई टिप्पणी नहीं करता हूं।’


बीजेपी ने शुरू किया जोरदार पलटवार
बीजेपी ने चुनावों के बीच खरगे के इस बयान को लपक लिया है और जोरदार पलटवार शुरू कर दिया है। बीजेपी के नेता और कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि खरगे की यह सोच हताशा के कारण आई है। उन्होंने कहा, ‘जहर खरगे के मन में है। यह पीएम मोदी और बीजेपी के प्रति पूर्वाग्रह से ग्रसित सोच है। इस तरह की सोच हताशा के कारण आती है क्योंकि वे उनसे राजनीतिक तौर पर लड़ने में असमर्थ हैं और उनको अपना जहाज डूबता हुआ नजर आ रहा है। लोग उन्हें सबक सिखाएंगे।’

‘कांग्रेस को देश से माफी मांगनी होगी’
वहीं, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने खरगे के बयान पर पलटवार करते हुए कहा, ‘बार-बार चुनावों में हार और कांग्रेस की बौखलाहट, ये कहीं न कहीं कांग्रेस की मजबूरी बन जाती है मोदी जी को अपमानित करने की, गालियां निकालने की। सोनिया गांधी से लेकर उनके अब तक के अध्यक्ष कभी मोदी जी को मौत का सौदागर कहते हैं, कभी बिच्छू कहते हैं, कोई सांप कहता है। कांग्रेस को देश से माफी मांगनी होगी नहीं तो कर्नाटक की जनता इनकी ज़मानत ज़ब्त कराकर इनको मुंह तोड़ जवाब देगी।’

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement