Sunday, December 21, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. इलेक्‍शन न्‍यूज
  4. पिछली सरकारों में चेहरा एवं पैसा देखकर युवाओं को नौकरी मिलती थी: योगी आदित्यनाथ

पिछली सरकारों में चेहरा एवं पैसा देखकर युवाओं को नौकरी मिलती थी: योगी आदित्यनाथ

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सपा द्वारा अपराधियों को चुनाव में प्रत्याशी बनाया है, ऐसे अपराधों पर अंकुश लगाने, बेटियों की सुरक्षा, किसानों को सम्मान प्रदान करने एवं दंगाई को जेल पहुंचाने के लिए चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों को जिताना जरूरी है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : Jan 28, 2022 07:36 pm IST, Updated : Jan 28, 2022 07:36 pm IST
पिछली सरकारों में चेहरा एवं पैसा देखकर युवाओं को नौकरी मिलती थी: योगी आदित्यनाथ- India TV Hindi
Image Source : ANI FILE PHOTO पिछली सरकारों में चेहरा एवं पैसा देखकर युवाओं को नौकरी मिलती थी: योगी आदित्यनाथ

Highlights

  • सपा ने अपराधियों को चुनाव में प्रत्याशी बनाया है- योगी आदित्यनाथ
  • भाजपा सरकार ने 5 वर्षों में 5 लाख युवाओं को बिना भेदभाव के नौकरियां दीं- योगी आदित्यनाथ
  • पूर्व की सरकारों में गरीब भूखा रहता था एवं किसान आत्महत्या करता था- योगी

हापुड़ (उत्तर प्रदेश): उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कहा कि पिछली सरकारों में चेहरा एवं पैसा देखकर युवाओं को नौकरी मिलती थी जबकि भाजपा सरकार ने पांच वर्षों में पांच लाख युवाओं को बिना भेदभाव के नौकरियां दीं एवं 45 लाख गरीबों को मकान दिया। उन्होंने गढ़ विधान सभा सीट से भाजपा प्रत्याशी हरेन्द्र सिंह तेवतिया को जिताने की मतदाताओं से अपील करते हुए भदस्याना गांव में चुनावी सभा में कहा कि प्रदेश की जनता सचिन गौरव की हत्या को भूली नहीं है,इनके हत्यारों को तत्कालीन समाजवादी पार्टी (सपा) सरकार के मंत्री ने जेल से छुड़वाने के लिए फोन भी किया था।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सपा द्वारा अपराधियों को चुनाव में प्रत्याशी बनाया है, ऐसे अपराधों पर अंकुश लगाने, बेटियों की सुरक्षा, किसानों को सम्मान प्रदान करने एवं दंगाई को जेल पहुंचाने के लिए चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों को जिताना जरूरी है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में मेरठ जनपद से गंगा एक्सप्रेस तीन वर्षों में बनकर तैयार होगा और उसके बन जाने से मेरठ, हापुड़ से प्रयागराज पहुंचने में मात्र छह घंटे का समय लगेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पांच वर्षों में भाजपा सरकार ने 2.61 करोड़ लोगों के घरों में नि:शुल्क शौचालयों का निर्माण,1.43 घरों में नि:शुल्क बिजली कनेक्शन,1.54 करोड़ लोगों को नि:शुल्क रसोई कनेक्शन,2.54 करोड लोगों को किसान सम्मान निधि का लाभ दिया एवं 15 करोड़ लोगों को नि:शुल्क राशन दिया है।

योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘‘पूर्व की सरकारों में गरीब भूखा रहता था एवं किसान आत्महत्या करता था। नौजवान पलायन करता था एवं व्यापारी की दिन दहाड़े हत्या, अपहरण एवं वसूली होती थी। भाजपा सरकार ने उनपर रोक लगाया। पूर्व की सरकारों द्वारा कांवड यात्रा पर रोक लगाकर हिन्दुओं की आस्था से खिलवाड़ किया जाता था। भाजपा सरकार में कांवड यात्रा लगी रोक हटाकर शिवभक्तों पर हेलीकॉटर के माध्यम से पुष्प वर्षा कराई जाती है।’’

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement