भोजपुरी सिंगर पवन सिंह ने सलीम-सुलेमान संग मिलकर बनाया होली सॉन्ग, ये एक्ट्रेस आई नजर
भोजपुरी | 16 Mar 2021, 4:37 PMपवन सिंह का मचअवेटेड होली गीत 'बबुनी तेरे रंग में' रिलीज हो गया है और फैंस इस गाने को शानदार रिसपॉन्स दे रहे हैं। पवन सिंह अपने ग्लोबल हिट 'लॉलीपॉप लागेलु' गाने के लिए खास तौर पर जाने जाते हैं।