Monday, January 26, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. सलमान खान ने जताई KBC होस्ट करने की इच्छा, अमिताभ ने दिया ये जवाब

सलमान खान ने जताई KBC होस्ट करने की इच्छा, अमिताभ ने दिया ये जवाब

अमिताभ बच्चन एक बार फिर से अपने रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के 10वें सीजन को लेकर चर्चा में आ गए हैं। फैंस बेसब्री से उनके इस शो का इंतजार कर रहे हैं। 'केबीसी’ मंच पर महानायक का अंदाज हर किसी को प्रभावित करता है।

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published : Aug 29, 2018 06:51 pm IST, Updated : Aug 29, 2018 06:51 pm IST
Salman Khan Amitabh Bachchan- India TV Hindi
Salman Khan Amitabh Bachchan

मुंबई: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन एक बार फिर से अपने रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति के 10वें सीजन को लेकर चर्चा में आ गए हैं। फैंस बेसब्री से उनके इस शो का इंतजार कर रहे हैं। 'केबीसी’ मंच पर महानायक का अंदाज हर किसी को प्रभावित करता है। हालांकि उनके अलावा बॉलीवुड के किंग कहे जाने वाले सुपरस्टार शाहरुख खान भी इस शो में होस्ट के तौर पर नजर आ चुके हैं। सिर्फ इतनी ही नहीं सलमान खान भी इस शो को होस्ट करने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं। लेकिन अब अमिताभ ने 'कौन बनेगा करोड़पति' के 10वें सीजन की मेजबानी के लिए सलमान को आमंत्रित किया है।

'बिग बॉस' और 'दस का दम' जैसे अच्छी टीआरपी वाले शोज की मेजबानी कर चुके सुपरस्टार सलमान खान रियलिटी शोज के पसंदीदा मेजबान हैं। वह 'कौन बनेगा करोड़पति' के 10वें सीजन की मेजबानी की इच्छा जता चुके हैं। अमिताभ का कहना है कि, "मैं शो की मेजबानी के लिए उनका (सलमान) स्वागत करता हूं।" यह पूछे जाने पर कि उनके अनुसार कौन इसकी मेजबानी बेहतर ढंग से कर सकता है?

इस पर उन्होंने कहा, "जो भी आना चाहे उसका स्वागत है। जब मैं रात में केबीसी सेट छोड़ता हूं तो मुझे बहुत अजीब लगता है, ऐसा लगता है कि मैं अपना घर छोड़ रहा हूं। मैं यहां के लोगों को पसंद करता हूं।" केबीसी का 10वां सीजन तीन सितंबर से सोनी चैनल पर प्रसारित होगा।

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement