Saturday, January 31, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. ऋतिक रोशन ने लिया फिटनेस चैलेंज, लेकिन क्यों झेलनी पड़ रही हैं आलोचनाएं

ऋतिक रोशन ने लिया फिटनेस चैलेंज, लेकिन क्यों झेलनी पड़ रही हैं आलोचनाएं

सूचना प्रसारण मंत्री राज्यवर्धन राठौर द्वारा दिए गए फिटनेस चैलेंज को कई फिल्मी हस्तियों ने भी स्वीकार किया है। अब अभिनेता ऋतिक रोशन ने भी इस चैलेंज का जवाब दिया है। लेकिन इसके बाद ही अब वह सोशल मीडिया पर यूजर्स के निशाने पर भी आ गए हैं।

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published : May 25, 2018 04:13 pm IST, Updated : May 25, 2018 04:13 pm IST
Hrithik Roshan- India TV Hindi
Hrithik Roshan

नई दिल्ली: हाल ही में सूचना प्रसारण मंत्री राज्यवर्धन राठौर द्वारा दिए गए फिटनेस चैलेंज को कई फिल्मी हस्तियों ने भी स्वीकार किया है। अब अभिनेता ऋतिक रोशन ने भी इस चैलेंज का जवाब दिया है। लेकिन इसके बाद ही अब वह सोशल मीडिया पर यूजर्स के निशाने पर भी आ गए हैं। दरअसल ऋतिक ने अपना एक सेल्फी वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें बिना हेलमेट के साइकलिंग कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने अपने मोबाइल से वीडियो बनाकर कई यातायात नियमों का भी उल्लघंन कर रहे हैं। अब इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स काफी नाराज हो रहे हैं। लोगों ने मुंबई पुलिस को भी टैग कर कर्रवाई किए जाने को लेकर सवाल खड़ा कर दिए हैं।

बता दें कि ऋतिक ने हाल ही में अपने फिटनेस सीक्रेट का खुलासा करते हुए यह वीडियो शेयर किया है। ऋतिक ने अपने माता-पिता पिंकी और राकेश रोशन के साथ अपने जिगरी दोस्त टाइगर श्रॉफ और कुणाल कपूर को फिटनेस चैलेंज लेने के लिए कहा है। बॉलीवुड में सबसे तंदरुस्त अभिनेता में से एक ऋतिक अपनी फिटनेस से लोगों को चकित करते आए हैं। हाल ही में राज्यवर्धन राठौर ने इस चुनौती की शुरुआत की थी।

ऋतिक ने वीडियो शेयर करते हुए कहा, "अपनी कार में व्यर्थ बैठने के बजाय, काम के लिए साइकिल पर जाना बेहतर है और यह सच है क्योंकि आप बस बैठकर कोई कैलोरी नहीं जला रहे हैं।" ऋतिक ने सभी को फिट रहने के लिए पैदल चलने और साइकिल चलाने की बात कही। गौरतलब है कि फिलहाल ऋतिक अपनी अगली फिल्म 'सुपर 30' की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसमें वह गणित के शिक्षक आनंद कुमार की भूमिका में नजर आएंगे।

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement